14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Saiyaara Box Office Records: पुष्पा 2-एनिमल के बाद ऐसा करने वाली तीसरी ब्लॉकबस्टर बनी ‘सैयारा’, नॉन-हॉलीडे में भी गाड़े झंडे

Saiyaara Box Office Records: मोहित अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म ने नॉन-हॉलीडे में रिकॉर्डतोड़ कमाई की है. फिल्म ने पुष्पा 2 और एनिमल जैसे ब्लॉकबस्टर्स के बाद तीसरा सबसे बड़ा कलेक्शन किया है. आइए बताते हैं पूरी रिपोर्ट.

Saiyaara Box Office Records: मोहित सूरी की रोमांटिक ड्रामा फिल्म “सैयारा” इन दिनों हर तरफ चर्चा का विषय बनी हुई है. अहान पांडे और अनीत पड्डा की केमिस्ट्री दर्शकों के दिलों को छू रही है और फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर कमाई ने सबको चौंका दिया. अब इस फिल्म ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है, जिसे जानने के बाद फिल्म के फैंस काफी एक्साइटेड हो जायेंगे. दरअसल, यह फिल्म नॉन-हॉलीडे में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली टॉप 3 फिल्मों में शामिल हो चुकी है. ऐसे में आइए बताते हैं पहले दो फिल्मों के नाम और बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट.

सैयारा ने तोड़ा नॉन-हॉलीडे कमाई का रिकॉर्ड

Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने सोमवार को 24 करोड़, मंगलवार को 25 करोड़, और बुधवार को 21 करोड़ रुपये का कलेक्शन करते हुए महज 6 दिनों में कुल कमाई को 153 करोड़ रुपये के पार पहुंचा दिया है. यह आंकड़ा इसे अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 2’ और रणबीर कपूर की ‘एनिमल’ के बाद तीसरा सबसे बड़ा नॉन-हॉलीडे ग्रॉसर बनाता है, जो कि फिल्म के लिए किसी माइलस्टोन से कम नहीं है.

बंपर ओपनिंग करने वाली टॉप 8वीं हिंदी फिल्म

‘सैयारा’ अब तक की बंपर ओपनिंग करने वाली 8वीं सबसे बड़ी हिंदी फिल्म बन चुकी है. साल 2025 में ‘छावा’, ‘सिकंदर’, और ‘हाउसफुल 5’ जैसी फिल्मों के बाद, इसने चौथे स्थान पर धमाकेदार शुरुआत की है. फिल्म की ओपनिंग डे क्रेज, म्यूजिक, और सोशल मीडिया पर वाइरल टाइटल ट्रैक ने इसे एक मेजर हिट बना दिया है.

कहानी ने दर्शकों को किया इमोशनली कनेक्ट

“सैयारा” एक रोमांटिक-ड्रामा है, जिसमें कृष कपूर (अहान पांडे) एक सिंगर बनने का सपना देखता है, जबकि वाणी बत्रा (अनीत पड्डा) एक पत्रकार है. फिल्म में दोनों के मिलन के बाद कृष को पता चलता है कि वाणी को अल्जाइमर है, जिसके बाद आगे कहानी में इमोशनल ट्विस्ट आता है.

यह भी पढ़े: Saiyaara: ब्लॉकबस्टर फिल्म देने के बाद बढ़े एक्ट्रेस अनीत पड्डा के तेवर? वायरल वीडियो में किया ऐसा काम कि फूट पड़ा फैंस का गुस्सा

Sheetal Choubey
Sheetal Choubey
मैं शीतल चौबे, प्रभात खबर डिजिटल की एंटरटेनमेंट कंटेंट राइटर. पिछले एक साल से ज्यादा समय से मैं यहां बॉक्स ऑफिस अपडेट्स, भोजपुरी-बॉलीवुड खबरें, टीवी सीरियल्स की हलचल और सोशल मीडिया ट्रेंड्स को कवर कर रही हूं. एंगेजिंग, फास्ट और रीडर-फ्रेंडली कंटेंट लिखना मेरी खासियत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel