Saiyaara: हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘सैयारा’ ने दर्शकों के दिलों में खास जगह बना ली है. इसके बाद एक्ट्रेस अनीत पड्डा सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं. फिल्म में ‘वाणी’ का किरदार निभाकर अनीत ने सबको इमोशनल कर दिया और रातों-रात नेशनल क्रश बन गई है. लेकिन बहुत कम लोग जानते है कि अनीत पहले भी बड़े पर्दे पर काम कर चुकी है. इसी बीच अब उनका 3 साल पुराना ऐड वीडियो सामने आने के बाद फैन्स और भी ज्यादा हैरान हो गए हैं.
चॉकलेट वाला ऐड हुआ वायरल
दरअसल, एक यूजर ने अनीत का एक पुराना चॉकलेट ब्रांड का ऐड शेयर किया है, जिसमें वह ‘मुंज्या’ फेम अभय वर्मा के साथ नजर आ रही हैं. वीडियो में दोनों एक म्यूजिक क्लास में बैठे होते हैं और मस्ती करते दिखाई देते हैं. ऐड के वायरल होते ही लोगों को याद आया कि वह पहले भी कई ऐड में नजर आ चुकी हैं. यूजर्स ने उनके पेटीएम और नेस्कैफे वाले पुराने एड्स भी खोज निकाले, जिसपर अब लोग रिएक्शन दे रहे है. किसी ने लिखा, “अरे! ये तो वही पेटीएम वाली लड़की है.” वहीं दूसरे यूजर ने कहा, “मैं तो कब से सोच रहा था कि वो प्यारी सी पेटीएम गर्ल कहां गायब हो गई… अब ‘सैयारा’ में वाणी बनकर वापस आई है.”
ओटीटी पर भी कर चुकी है धमाल
कुछ यूजर्स ने तो ‘नेस्कैफे गर्ल’, ‘ओटीटी स्टार’ और अब ‘फिल्मी हीरोइन’ कहकर उनकी तारीफ करने लगे. एक कमेंट में लिखा था, “तुम पहले पेटीएम और नेस्कैफे ऐड में छाई रही, फिर वेब शो में शानदार एक्टिंग की और अब यशराज के साथ 3 फिल्मों की डील साइन कर ली… कमाल है.” अगर बात करें उनके करियर की, तो अनीत पड्डा ने मॉडल के रूप में अपना सफर शुरू किया था. 2022 में वह फिल्म ‘सलाम वेंकी’ में नजर आई, जिसमें काजोल लीड रोल में थी. इसके बाद 2024 में अमेजन मिनी टीवी की वेब सीरीज ‘बिग गर्ल्स डोंट क्राय’ में अनीत ने अहम भूमिका निभाई.
खुद का गाना भी किया था रिलीज
अनीत पड्डा सिर्फ एक अच्छी एक्ट्रेस ही नहीं, बल्कि सिंगर भी हैं. उन्होंने 2024 में अपना पहला सिंगल ट्रैक ‘मासूम’ रिलीज किया था, जिसे लोगों ने काफी पसंद किया. उनकी आवाज और सादगी ने उन्हें एक अलग पहचान दिलाई है. अब बात करें उनकी पर्सनल लाइफ की, तो अनीत अमृतसर के मिडल क्लास फैमिली से हैं. उन्होंने कॉलेज के दिनों से ही मॉडलिंग और एक्टिंग की शुरुआत की थी और आज वो बड़ी फिल्मों और ब्रांड्स का हिस्सा बन चुकी हैं.
ये भी पढ़ें: Bhojpuri: रामायण में सीता बनना रवि किशन को पड़ा महंगा, पिता ने दी ऐसी सजा, कहा- ‘मैं मर जाऊंगा…’

