10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Rashmika Mandanna: सिकंदर-थामा के बाद भी नहीं झुकेगी पुष्पा की श्रीवल्ली, इन 7 फिल्मों से थिएटर में मचाएंगी धूम

Rashmika Mandanna Upcoming Movies: साउथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना ने अपने शानदार अभिनय के दम पर बॉलीवुड में भी एक खास जगह बना ली है. ऐसे में आज हम आपको उनकी 7 अपकमिंग फिल्मों की लिस्ट बताएंगे.

Rashmika Mandanna Upcoming Movies: साउथ से लेकर बॉलीवुड फिल्मों पर राज करने वाली एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना अपने करियर में कई ब्लॉकबस्टर फिल्में दे चुकी हैं. इनमें 900 करोड़ी एनिमल, 1800 करोड़ी पुष्पा 2 शामिल है. हाल ही में उनकी नई फिल्म ‘छावा’ रिलीज हुई, जिसने दुनिया भर में 300 करोड़ का आकड़ा पार कर लिया है. इस ऐतिहासिक ड्रामा फिल्म में उनके साथ विक्की कौशल लीड रोल में हैं. यह कहना बिलकुल गलत नहीं होगा कि रश्मिका मंदाना जिस फिल्म पर रही हैं, वह ब्लॉकबस्टर साबित हो रही है. यही वजह है कि इंडस्ट्री के बड़े-बड़े डायरेक्टर्स और एक्टर्स रश्मिका के साथ काम करना चाहते हैं.

एक्ट्रेस इन दिनों बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के साथ 1000 करोड़ी फिल्म ‘सिकंदर’ की शूटिंग में व्यस्त हैं. ऐसे में अगर आप सोच रहे हैं कि इसके बाद उनकी फिल्मों के एंटरटेन करने का सिलसिला खत्म हो जाएगा, तो आप गलत हैं क्योंकि एक्ट्रेस की झोली में इसके बाद भी 7 अन्य फिल्में हैं. इनसे वह थिएटर में राज करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं.

View this post on Instagram

A post shared by Rashmika Mandanna (@rashmika_mandanna)

सिकंदर

सलमान खान हर साल की तरह इस साल भी ईद के मौके पर अपनी नई फिल्म लेकर आ रहे हैं, जिसका टाइटल ‘सिकंदर’ है. इस फिल्म में लेडी लक बनकर रश्मिका मंदाना जुड़ चुकी हैं, जो सलमान के साथ लीड रोल में हैं. फिल्म का निर्देशन साउथ डायरेक्टर एआर मुरुगादास कर रहे हैं और इस फिल्म से 1000 करोड़ के क्लब में शामिल होने की उम्मीद कर रहे हैं.

थामा

रश्मिका मंदाना अपनी अगली फिल्म ‘थामा’ के जरिए मैडॉक हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स का हिस्सा बन चुकी हैं. इस फिल्म में उनके साथ आयुष्मान खुराना, नवाजुद्दीन सिद्दीकी और परेश रावल भी लीड रोल में हैं. यह फिल्म दिवाली 2025 में सिनेमाघरों में दस्तक देगी.

रेनबो

देव मोहन स्टारर ‘रेनबो’ फिल्म में रश्मिका मंदाना बत्तौर लीड एक्ट्रेस नजर हैं. इस फिल्म के लिए मेकर्स एक फ्रेश जोड़ी बनाने की तैयारी कर रहे हैं.

द गर्लफ्रेंड

राहुल रवींद्रन की निर्देशित ‘द गर्लफ्रेंड’ एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म है, जिसमें रश्मिका मंदाना लीड रोल में हैं. हालांकि, अभी इस फिल्म से जुड़ी अन्य जानकारी को सीक्रेट रखा गया है.

कुबेर

कुबेर फिल्म में साउथ सुपरस्टार्स धनुष और नागार्जुन लीड रोल में हैं. इस फिल्म का पहला पोस्टर भी आउट हो चूका है और अब फिल्म में रश्मिका मंदाना का नाम भी जुड़ता नजर आ रहा है.

एनिमल पार्क

रणबीर कपूर स्टारर साल 2023 में आई ‘एनिमल’ ने बॉक्स ऑफिस पर 900 करोड़ की छप्परफाड़ कमाई की थी. इस फिल्म में उनके साथ रश्मिका मंदाना लीड रोल में थीं. दर्शकों को इनकी जोड़ी काफी पसंद आई थी. ऐसे में अब दर्शक इस फिल्म के दूसरे पार्ट ‘एनिमल पार्क’ का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. ऐसे में एक्ट्रेस एनिमल पार्क में फिर से अपने गीतांजलि के करिदार में नजर आएंगी.

पुष्पा 3: द रैम्पेज

पुष्पा 2 में पुष्पा की श्रीवल्ली बनकर दर्शकों के दिलों पर राज करने वाली एक्ट्रेस रश्मिका मंदना अब इस फ्रैंचाइजी के अगले पार्ट ‘पुष्पा 3: द रैम्पेज’ से दर्शकों का मनोरंजन करेंगी. फिल्म के दूसरे पार्ट ‘पुष्पा 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर 1800 करोड़ की कमाई की थी.

यह भी पढ़े: OTT Release This Week: बाबा निराला के षड्यंत्र से ड्रग माफिया के पर्दाफाश तक, ओटीटी पर मिलेगा मनोरंजन का भरपूर डोज

Sheetal Choubey
Sheetal Choubey
मैं शीतल चौबे, प्रभात खबर डिजिटल की एंटरटेनमेंट कंटेंट राइटर. पिछले एक साल से ज्यादा समय से मैं यहां बॉक्स ऑफिस अपडेट्स, भोजपुरी-बॉलीवुड खबरें, टीवी सीरियल्स की हलचल और सोशल मीडिया ट्रेंड्स को कवर कर रही हूं. एंगेजिंग, फास्ट और रीडर-फ्रेंडली कंटेंट लिखना मेरी खासियत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel