OTT Release This Week: फरवरी का आखिरी हफ्ता शुरू हो गया है. ऐसे में इस हफ्ते को खास और धमाकेदार बनाने के लिए कई फिल्में और वेब सीरीज ओटीटी पर धामाल मचाने आ रही है, जिनका इंतजार दर्शक लंबे वक्त से कर रहे हैं. इनमें बाबा निराला यानी बॉबी देओल की वेब सीरीज ‘आश्रम सीजन 3 पार्ट 2’, शबाना आजमी की ‘डब्बा कार्टल’ और वेकेंटश दग्गुबाती की ‘संक्रांतिकी वस्तुनम’ भी शामिल है. ऐसे में अगर आप भी एंटरटेनमेंट के भरपूर डोज को पाने के लिए तैयार हैं, तो आइए बताते हैं पूरी लिस्ट.
जिद्दी गर्ल्स
जिद्दी गर्ल्स की कहानी पांच जिद्दी लड़कियों के जोश और जुनून पर केंद्रित है, जिसे वसंत नाथ और नेहा वीना शर्मा ने डायरेक्ट और लिखा है. यह सीरीज 27 फरवरी को प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी. सीरीज में अतिया तारा नायक, उमंग भड़ाना, ज़ैना अली, दिया दामिनी और अनुप्रिया करौली जैसे नए चेहरे नजर आएंगे.
डब्बा कार्टल
डब्बा कार्टल एक क्राइम-थ्रिलर सस्पेंस सीरीज है, जो ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्सपर रिलीज होगी. इस सीरीज में शबाना आजमी, ज्योतिका, शालिनी पांडे, और गजराव जैसे कई कलाकार नजर आएंगे. यह मल्टी स्टारर सीरीज 28 फरवरी को स्ट्रीम होगी.
आश्रम 3 पार्ट 2
बाबा निराला के षड्यंत्र में एक बार फिर फंसने के लिए हो जाएं तैयार क्योंकि बॉबी देओल स्टारर यह वेब सीरीज 28 फरवरी को एमेजन एमएक्स प्लेयर पर स्ट्रीम होगी. इस सीरीज का हाइप लंबे समय से दर्शकों में बना हुआ है.
लव अंडर कंट्रक्शन
साउथ की रोमांटिक कॉमेडी वेब सीरीज ‘लव अंडर कंट्रक्शन’ के ट्रेलर ने दर्शकों की एक्साइटमेंट को काफी ज्यादा बढ़ा रखा है. अब यह सीरीज फाइनली 28 फरवरी को जियो हॉटस्टार (Jio Hotstar) पर स्ट्रीम होने के लिए तैयार है.
संक्रांतिकी वस्तुनम

वेकेंटश दग्गुबाती की एक्शन-कॉमेडी साउथ फिल्म ‘संक्रांतिकी वस्तुनम’ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के बाद ओटीटी रिलीज के लिए तैयार है. यह फिल्म 1 मार्च को ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 (Zee5) पर रिलीज होगी.
यह भी पढ़े: Netflix Comedy Movies: नेटफ्लिक्स की इन कॉमेडी फिल्मों को देख हंसते-हंसते पेट पकड़ लेंगे, लिस्ट पढ़े