Netflix Comedy Movies: अगर आप अपनी बोरिंग लाइफ को थोड़ा एक्साइटिंग बनाना चाहते हैं लेकिन इसके लिए कहीं बाहर नहीं जाना चाहते हैं, तो हम आपको इसका एंटरटेनिंग सॉल्यूशन बताते हैं. हम आपको नेटफ्लिक्स पर मौजूद ऐसी 5 फिल्मों की लिस्ट देंगे, जिसे देखकर आप हंसते-हंसते पेट पकड़ लेंगे. इनमें अक्षय कुमार की भूल भुलैया से लेकर यामी गौतम की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘धूम धाम’ भी शामिल है’
धूम धाम
यामी गौतम और प्रतिक गांधी की रोमांटिक कॉमेडी फिल्म ‘धूम धाम’ का निर्देशन ऋषभ सेठ ने किया है. इस फिल्म की कहानी नए जोड़े के शादी की पहली रात और एक पेन ड्राइव चार्ली के इर्द-गिर्द घूमती है. इस फिल्म की एंडिंग आपको हंसा-हंसाकर लोट-पॉट कर देगी. यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर हाल ही वैलेंटाइन डे के मौके पर स्ट्रीम हुई है.
क्वीन
विकास बहल की ‘क्वीन’ एक कॉमेडी ड्रामा है, जिसके लीड रोल में कंगना रनौत लीड रोल में हैं. इमके अलावा फिल्म में राजकुमार राव और लीजा हेडन भी अहम भूमिका निभा रहे हैं. इस फिल्म की कहानी रानी नाम की दिल्ली में रहने वाली एक सीधी-साधी लड़की की है, जिसकी आम लड़कियों की तरह अपनी शादी को लेकर कई तरह की अपेक्षाएं हैं, लेकिन उसे झटका तब लगता है जब शादी से पहले ही उसके मंगेतर की मौत हो जाती है. ऐसे में वह अकेले ही हनीमून पर जाने का फैसला करती है और इस तरह वह पेरिस और एम्स्टर्डम पहुंच जाती है. इस फिल्म में आपको हंसी और इमोशन का भरपूर मेल देखने को मिलेगा.
भूल भुलैया
कॉमेडी फिल्मों की बात हो और अक्षय कुमार स्टारर ‘भूल भुलैया’ को भूल जाएं, ऐसा तो मुमकिन नहीं है. यह हॉरर-कॉमेडी फिल्म आपका मूड काफी लाइट कर देगी और आपके बोरडम को टाटा बाय-बाय कर देगी. इस फिल्म का निर्देशन प्रियदर्शन ने किया है. फिल्म में अक्षय के साथ विद्या बालन मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म की कहानी मंजुलिका के इर्द-गिर्द घूमती है, जो कि एक भूतनी है. अब तक इस फिल्म के दो और सीक्वल आ चुके हैं, जो नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है.
चुप चुप के
शाहिद कपूर और करीना कपूर की कॉमेडी फिल्म ‘चुप चुप के’ को आप अपने परिवार और दोस्तों के साथ फ्री टाइम में देख सकते हैं. यह आपके सारे स्ट्रेस को फटाक से गायब कर देगी.
राउडी राठौर
अक्षय कुमार और सोनाक्षी सिंह की एक्शन-कॉमेडी फिल्म ‘राउडी राठौर’ भी मस्ट वॉच फिल्म है, जो नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है. इस फिल्म में अक्षय कुमार डबल रोल में नजर आए हैं. जो दर्शकों को दोगुना एंटरटेन कर रहे हैं.