Tripti Dimri Movies: बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस में शुमार तृप्ति डिमरी आज किसी पहचान की मौहताज नहीं है. उनके ग्लैमर और खूबसूरती की तो इंडस्ट्री दीवानी है. एनिमल फिल्म में बोल्ड सीन्स से फिल्म को ब्लॉकबस्टर बनाने वाली तृप्ति आज अपना 31वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं. ऐसे में आज उनकी ऐसी फिल्मों के नाम बताएंगे, जिसमें एक्ट्रेस ने अपने लुक से दर्शकों का दिल जीता है. इन फिल्मों को आप ओटीटी पर बिंज वॉच कर सकते हैं.
एनिमल
संदीप रेड्डी वांगा की साल 2023 में आई एक्शन-थ्रिलर रोमांटिक फिल्म ‘एनिमल’ तृप्ति डिमरी के करियर की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है. इस फिल्म में रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना लीड रोल में हैं. वहीं, तृप्ति डिमरी ने अहम भूमिका निभाई है, लेकिन इसके बावजूद फिल्म में सबसे ज्यादा लाइमलाइट तृप्ति ने ही बटोरी है. एनिमल में उनके और रणबीर के बोल्ड सीन्स को दर्शकों ने खूब पसंद किया था और ऐसे फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 917 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर डाला था. इस फिल्म को आप ओटीटी प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.
भूल भुलैया 3
तृप्ति डिमरी की खूबसूरती का जादू साल 2024 में ही आई हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ में भी देखने को मिला था. इस फिल्म में एक्ट्रेस बॉलीवुड के हैंडसम हंक कार्तिक आर्यन के साथ लीड रोल में थीं. दोनों की जोड़ी को दर्शकों ने प्यार दिया और फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 423.85 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया. अब इसे ओटीटी पर देखने के लिए आप नेटफ्लिक्स पर जा सकते हैं.
बैड न्यूज
बैड न्यूज का निर्देशन आनंद तिवारी ने किया है, जो कि एक रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म है. इस फिल्म में तृप्ति डिमरी का बोल्ड और खूबसूरत लुक देखने को मिला है. फिल्म में उनके साथ विक्की कौशल और ऐमी विर्क मुख्य भूमिकाओं में हैं. इस फिल्म में इनकी तिकड़ी ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया था और 115.74 करोड़ रुपए का कारोबार किया था. यह फिल्म प्राइम वीडियो पर उपलब्ध है.
विक्की विद्या का वो वाला वीडियो
राजकुमार रॉव और तृप्ति डिमरी की रोम-कॉम फिल्म ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ का निर्देशन राज शांडिल्य ने किया है. इस फिल्म में भी एक्ट्रेस का ग्लैमरस लुक देखने को मिला है और फिल्म ने बॉक्सऑफिस पर 55.51 रुपए का कलेक्शन किया. यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.