रणबीर कपूर की फिल्म तू झूठी मैं मक्कार सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है और इसे अच्छी रेटिंग मिली है. रणबीर कपूर 6 नवंबर 2022 को पिता बने थे और वो लगातार अपने इंटरव्यू में अपनी बेटी राहा के बारे में कई खुलासे कर रहे हैं. एक्टर ने बताया कि उनका पसंदीदा नंबर 8 है. अभिनेता ने एक साक्षात्कार में खुलासा किया कि उन्होंने अपनी बेटी राहा कपूर को जो पहला गिफ्ट दिया था उसका भी नंबर '8' कनेक्शन है.
बेटी को दिया ये खास गिफ्ट
फिल्म तू झूठा मैं मक्कार का प्रचार करते हुए रणबीर कपूर ने ईटाइम्स के साथ बातचीत में अपनी बेटी को दिए गए पहले उपहार के विवरण का खुलासा किया. रणबीर कपूर ने कहा," एक स्नीकर. वास्तव में एक छोटा स्नीकर. एक नाइके स्नीकर और बार्सिलोना जर्सी. उसके आकार में उसके नाम और नंबर 8 के साथ." जब आलिया भट्ट और रणबीर कपूर ने अपनी बेटी के नाम का ऐलान किया तब भी उन्होंने बार्सिलोना की जर्सी की तस्वीर शेयर की जिस पर उनकी बेटी राहा का नाम और 8 नंबर लिखा था.
क्या है नंबर 8 का कनेक्शन
रणबीर कपूर ने पहले Mashable India के साथ एक साक्षात्कार में 8 नंबर के महत्व के बारे में बताया था कि, "ठीक है, ऐसा कोई कारण नहीं है कि इसमें कोई अंधविश्वास नहीं जुड़ा है, मेरी मां का जन्मदिन आठ (जुलाई) को है और यह सिर्फ एक नंबर है कि मैं आपके साथ जुड़ा हुआ है. मुझे पता है कि जिस तरह से यह दिखता है वह मुझे पसंद है, यह एक अनंत की तरह दिखता है.''
तू झूठी मैं मक्कार सिनेमाघरों में रिलीज
लव रंजन द्वारा निर्देशित और राहुल मूडी द्वारा लिखित रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर अभिनीत तू झूठी मैं मक्कार सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. रोम-कॉम में डिंपल कपाड़िया, बोनी कपूर और अनुभव बस्सी भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं. फिल्म में रणबीर और श्रद्धा की जोड़ी को बेहद पसंद किया जा रहा है.
रणबीर कपूर की आनेवाली फिल्म
वर्कफ्रंट की बात करें तो रणबीर कपूर ने अपनी अगली फिल्म एनिमल की शूटिंग पूरी कर ली है, जिसे संदीप रेड्डी वांगा द्वारा निर्देशित किया गया है. इन्हें कबीर सिंह, अर्जुन रेड्डी और अन्य जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता हैं. गैंगस्टर ड्रामा 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिल्म में रश्मिका मंदाना भी मुख्य भूमिका में हैं. इसके अलावा वह अयान मुखर्जी की ब्रह्मास्त्र 2 में भी नजर आएंगे.