18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ramayana के टीजर में रणबीर कपूर को भगवान राम बने देख भावुक हुईं आलिया भट्ट, बोलीं- कुछ चीजों को शब्दों…

Ramayana के टीजर में रणबीर कपूर को भगवान राम के रूप में देख इमोशनल हुईं आलिया भट्ट, बोलीं- "कुछ चीजों को शब्दों की जरूरत नहीं होती". जानें फिल्म की कास्ट, बजट और रिलीज डेट.

Ramayana: रणबीर कपूर, साई पल्लवी और यश स्टारर ‘रामायण’ का पहला टीजर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर छा गया है. इस 7 मिनट के विजन वीडियो में भगवान राम के रूप में रणबीर कपूर की भव्य झलक ने दर्शकों के साथ-साथ इंडस्ट्री के बड़े नामों को भी प्रभावित किया है. इन्हीं में से एक हैं रणबीर की पत्नी और एक्ट्रेस आलिया भट्ट, जिन्होंने इमोशनल होकर इस टीजर पर प्रतिक्रिया दी. आइए बताते हैं, उन्होंने क्या कुछ लिखा है.

आलिया भट्ट ने किया रामायण के टीजर का रिव्यू

आलिया ने इंस्टाग्राम पर ‘रामायण’ का टीजर शेयर करते हुए लिखा, “कुछ चीजों को शब्दों की जरूरत नहीं होती… यह किसी यादगार चीज की शुरुआत लग रही है. दीवाली 2026, हम इंतजार कर रहे हैं.”

जाहिर है कि आलिया हमेशा से रणबीर की सबसे बड़ी चीयरलीडर रही हैं, और एक बार फिर उन्होंने अपने प्यार और सपोर्ट से इस ग्रैंड प्रोजेक्ट को सराहा है.

‘रामायण’ में कौन-कौन हैं शामिल?

नितेश तिवारी के निर्देशन में बन रही ‘रामायण’ भारत की अब तक की सबसे महंगी फिल्म मानी जा रही है. फिल्म में रणबीर कपूर- भगवान राम, साई पल्लवी- माता सीता और ‘केजीएफ’ फेम यश- रावण की भूमिका निभा रहे हैं. इनके अलावे सनी देओल- भगवान हनुमान, रवि दुबे- लक्ष्मण, रकुल प्रीत सिंह- शूर्पणखा, लारा दत्ता- कैकई, काजल अग्रवाल- मंदोदरी और अरुण गोविल- राजा दशरथ के किरदार में हैं.

क्या खास है टीजर में?

टीजर की शुरुआत ब्रह्मा, विष्णु और महादेव की शक्तियों से होती है, जिसके बाद एनिमेटेड झलकियों में श्रीराम, सीता और रावण की भव्य छवि दिखाई जाती है. यश की रावण के रूप में झलक और रणबीर का राम अवतार फैंस के लिए सबसे बड़ा आकर्षण बना हुआ है.

यह फिल्म दो पार्ट्स में रिलीज होगी, जिसमे से रामायण का पहला भाग दीवाली 2026 और दूसरा भाग दीवाली 2027 में सिनेमाघरों में दस्तक देगा. लगभग 835 करोड़ रुपए के बजट में बनी यह फिल्म भारत की अब तक की सबसे महंगी फिल्म मानी जा रही है.

यह भी पढ़े: Shefali Jariwala: ‘अंत तक तुमसे प्यार…’, पति पराग त्यागी ने शेफाली जरीवाला को यूं दी आखिरी विदाई, पोस्ट पढ़कर छलक उठेंगे आंसू

Sheetal Choubey
Sheetal Choubey
मैं शीतल चौबे, प्रभात खबर डिजिटल की एंटरटेनमेंट कंटेंट राइटर. पिछले एक साल से ज्यादा समय से मैं यहां बॉक्स ऑफिस अपडेट्स, भोजपुरी-बॉलीवुड खबरें, टीवी सीरियल्स की हलचल और सोशल मीडिया ट्रेंड्स को कवर कर रही हूं. एंगेजिंग, फास्ट और रीडर-फ्रेंडली कंटेंट लिखना मेरी खासियत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel