13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ramayana फिल्म में साई पल्लवी को देख दीपिका चिखलिया ने तोड़ी चुप्पी, कहा- ‘मैं सिर्फ सीता हूं और कोई…’

Ramayana: हाल ही में नितेश तिवारी की नई फिल्म 'रामायण' का टीजर रिलीज हुआ है, जिसे देखने के बाद सभी फैंस बहुत ज्यादा एक्साइटेड हो गए है. इसी बीच रामानंद सागर की 'रामायण' में सीता का किरदार निभाने वाली दीपिका चिखलिया ने रणबीर कपूर, साईं पल्लवी और अरुण गोविल के किरदार को लेकर अपनी राय दी है.

Ramayana: रामानंद सागर की ‘रामायण’ में सीता का किरदार निभा चुकी दीपिका चिखलिया आज भी लोगों के दिलों में ‘सीता माता’ के नाम से जानी जाती हैं. आज भी लोग दीपिका को सीता के रूप में ही याद करते हैं. हाल ही में जब डायरेक्टर नितेश तिवारी की नई फिल्म ‘रामायण’ का टीजर रिलीज हुआ तो दीपिका ने इस पर अपनी राय रखी, जिसमें उन्होंने हर किरदार के बारे में बताते हुए कई बातें शेयर की है. 

ग्राफिक्स नहीं, भक्ति भाव से जुड़ते है लोग

फिल्म का टीजर देखने के बाद दीपिका को इसके विजुअल इफेक्ट्स उन्हें अच्छे लगे. उन्होंने माना कि ग्राफिक्स और तकनीक आज के समय में जरूरी हैं, लेकिन ‘रामायण’ सिर्फ ग्राफिक्स से नहीं बन सकती. उसमें सबसे बड़ी चीज भावना और भक्ति होती है, जो लोगों को जोड़ती है. फिल्म का टीजर शानदार और भव्य है, लेकिन उसमें असली इमोशंस दिखाई देंगे या नहीं, ये देखने की बात होगी. टीजर में रणबीर कपूर को भगवान राम के रूप में देखकर दीपिका को तुरंत अरुण गोविल की याद आ गई क्योंकि वही उनके लिए असली राम हैं. पिछले 35-40 साल से लोग उन्हें भगवान राम के रूप में जानते हैं.

अरुण गोविल को राम के रूप में देखती है दीपिका 

फिल्म में साईंं पल्लवी को सीता के किरदार में देख दीपिका ने कहा कि साईं पल्लवी बहुत अच्छी एक्ट्रेस हैं और उन्होंने उनकी कई मलयालम फिल्में देखी हैं. उनकी एक्टिंग बहुत नैचुरल होती है, इसलिए दीपिका को पूरा भरोसा है कि वो सीता का रोल भी अच्छे से निभाएंगी. हालांकि दीपिका ने माना कि साईं पल्लवी का अंदाज उनसे अलग होगा. नई फिल्म में अरुण गोविल दशरथ का रोल कर रहे हैं. इस पर उन्होंने कहा कि उन्हें सोशल मीडिया पर अरुण गोविल को दशरथ के लुक में देखकर अजीब लगा. उनके लिए अरुण जी अब भी राम जी हैं इसलिए उन्हें दशरथ के रूप में देखना थोड़ा मुश्किल लग रहा है.

बड़े बजट को लेकर दीपिका को लग रहा डर

दीपिका ने आगे बताया कि उन्हें इस फिल्म के लिए किसी ने अप्रोच नहीं किया और अगर किया भी होता तो भी वो सिर्फ सीता का रोल ही निभाना पसंद करती. उन्होंने साफ कहा कि वो खुद को रामायण में सीता के अलावा किसी और किरदार में देख नहीं सकती. अगर कभी महाभारत जैसा कुछ बनता तो शायद वो सोचती. इसके अलावा उन्होंने फिल्म के 835 करोड़ रुपये के भारी बजट पर भी अपनी चिंता जाहिर करते हुए कहा कि रामायण पैसे से नहीं, बल्कि भावना और भक्ति से बनती है. उन्हें डर है कि कहीं इतने भारी विजुअल्स और तकनीक के बीच असली इमोशंस पीछे न छूट जाएं. 

ये भी पढ़ें: Maa Box Office Collection Day 9: काजोल की हॉरर फिल्म हिट हुई या फुस्स? देखें टोटल कलेक्शन

ये भी पढ़ें: Sitaare Zameen Par BO Collection Day 16: आमिर खान की फिल्म की कमाई देख हो जायेंगे हैरान, जानिए टोटल कलेक्शन

Shreya Sharma
Shreya Sharma
An entertainment journalist with a keen eye for TV, OTT, films, shows, and celebrity culture, known for clear insights, engaging storytelling, and an in-depth understanding of the entertainment world.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel