9.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ramayana: रणबीर कपूर की रामायण से कटा बॉबी देओल का पत्ता? निभाने वाले थे ये अहम किरदार

Ramayana: रणबीर कपूर की 'रामायण' में बॉबी देओल कुंभकर्ण का रोल निभा रहे हैं? अब ताजा आई रिपोर्ट्स में खुलासा हो गया है. जानिए रणबीर कपूर-सई पल्लवी स्टारर फिल्म की असली कास्ट और अफवाहों का सच.

Ramayana: बॉलीवुड में इन दिनों नितेश तिवारी की फिल्म ‘रामायण’ की जबरदस्त चर्चा है. रणबीर कपूर, सई पल्लवी, यश और सनी देओल जैसे बड़े सितारों से सजी यह फिल्म 2026 में दिवाली पर रिलीज होने वाली है. हाल ही में फिल्म का फर्स्ट ग्लिंप्स वीडियो सामने आया था, जिसने दर्शकों में उत्साह भर दिया. वीडियो के बाद फिल्म की कास्ट को लेकर एक और बड़ी चर्चा शुरू हो गई कि क्या बॉबी देओल फिल्म ‘रामायण’ में कुंभकर्ण की भूमिका निभा रहे हैं? अब इसपर एक बड़ी अपडेट सामने आई है.

रामायण में नहीं होंगे बॉबी देओल?

कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि बॉबी देओल, फिल्म में रावण (जिसे यश निभा रहे हैं) के भाई कुंभकर्ण का किरदार निभाते नजर आएंगे. लेकिन अब एक ताजा रिपोर्ट में इस बात का खंडन किया गया है.

बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, एक सूत्र ने स्पष्ट किया है कि “यह खबरें पूरी तरह से अफवाह हैं. बॉबी देओल का नाम इस प्रोजेक्ट से जुड़ा ही नहीं है. लोग कास्टिंग को लेकर तरह-तरह के कयास लगा रहे हैं, लेकिन सच यह है कि इस किरदार के लिए उनकी कोई कन्फर्म एंट्री नहीं हुई है.”

‘रामायण’ की अब तक की फाइनल कास्ट

  • राम – रणबीर कपूर
  • सीता – सई पल्लवी
  • रावण – यश
  • हनुमान – सनी देओल
  • लक्ष्मण – रवि दुबे

बजट और रिलीज डेट

बता दें कि फिल्म दो भागों में बनाई जा रही है. पहला भाग 2026 दिवाली और दूसरा भाग 2027 दिवाली पर रिलीज किया जाएगा. फिल्म का पहला पार्ट 835 करोड़ रुपये के मेगा बजट पर तैयार किया जा रहा है.

स्टार कास्ट फीस

नितेश तिवारी की ओर से निर्देशित फिल्म में भगवान राम का किरदार निभाने के लिए रणबीर कपूर को दोनों भाग के लिए 75-75 करोड़ मिल रहे हैं. वहीं, साई पल्लवी को 12 करोड़ रुपये और यश को दोनों भाग के लिए 50-50 करोड़ फीस मिल रही है.

यह भी पढ़े: Ramayana Star Cast Fees: रणबीर कपूर या यश, कौन बना हाईएस्ट पेड एक्टर, साई पल्लवी के जेब में आए बस इतने

Sheetal Choubey
Sheetal Choubey
मैं शीतल चौबे, प्रभात खबर डिजिटल की एंटरटेनमेंट कंटेंट राइटर. पिछले एक साल से ज्यादा समय से मैं यहां बॉक्स ऑफिस अपडेट्स, भोजपुरी-बॉलीवुड खबरें, टीवी सीरियल्स की हलचल और सोशल मीडिया ट्रेंड्स को कवर कर रही हूं. एंगेजिंग, फास्ट और रीडर-फ्रेंडली कंटेंट लिखना मेरी खासियत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel