10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Raid Advance Booking: जाट-केसरी 2 की शामत आई! अजय देवगन की ‘रेड 2’ के धड़ल्ले से बिके करोड़ों टिकट

Raid Advance Booking: अजय देवगन को एक बार फिर आईआरएस अधिकारी अमय पटनायक का किरदार निभाते देखने के लिए आपको सिर्फ 1 दिन का इंतजार करना है. 1 मई को रिलीज हो रही इस फिल्म ने अबतक एडवांस बुकिंग में तबाही मचा दी है और रिलीज से पहले ही जाट और केसरी 2 की बैंड भी बजा दी है.

Raid Advance Booking Day 4: बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन, वाणी कपूर और रितेश देशमुख स्टारर ‘रेड 2’ को अब रिलीज होने में सिर्फ 1 दिन रह गए हैं. यह फिल्म 1 मई, 2025 को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी. राज कुमार गुप्ता की ओर से निर्देशित इस फिल्म में अजय देवगन एक बार फिर ईमानदार आईआरएस अधिकारी अमय पटनायक का किरदार दोहराते नजर आएंगे. वहीं, इस बार उनकी पत्नी का किरदार इलियाना डिक्रूज की जगह वाणी कपूर निभाते दिखेंगी. जबकि, रितेश देशमुख इस बार खलनायक का किरदार निभा रहे हैं.

रविवार, 27 अप्रैल से इसकी एडवांस बुकिंग भी शुरू हो गई है और अब 4 दिनों में फिल्म ने 4 करोड़ से ज्यादा टिकट्स बेच दिए हैं, जो कि जाट और केसरी 2 से ज्यादा है. ऐसे में आइए डे 4 की एडवांस बुकिंग रिपोर्ट पर नजर डालते हैं.

रेड 2 एडवांस बुकिंग डे 4

राज कुमार गुप्ता की एक्शन-थ्रिलर ने चौथे दिन एडवांस बुकिंग में तहलका मचा दिया है. इंडस्ट्री ट्रैकर Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘रेड 2’ ने डे 4, बुधवार को सुबह 9 बजे तक 8016 शोज के लिए कुल 109576 टिकटों की हो गई है, जिसके बाद फिल्‍म ने रिलीज से पहले 2.91 करोड़ रुपये की ग्रॉस कमाई कर ली है. वहीं, अगर ब्‍लॉक सीटों की बात करें तो फिल्म ने अबतक करीब 4.98 करोड़ की कमाई की है. हालांकि, यह आंकड़े अभी फाइनल नहीं हैं, पुरे दिन की कमाई के बाद फिल्म के 6 करोड़ टिकट्स बिक चुके हैं.

जाट और केसरी 2 की हालत टाइट

सनी देओल की जाट और अक्षय कुमार की केसरी 2 का इस वक्त बॉक्स ऑफिस पर दबदबा देखने को मिल रहा है, लेकिन रेड 2 के आते ही इनकी हालत खराब होने वाली है. यह बात इसलिए पक्की है क्योंकि दोनों फिल्मों की एडवांस बुकिंग के मुकाबले रेड 2 ने ज्यादा कमाई की है. साथ ही दर्शकों में इस फिल्म का क्रेज भी लंबे वक्त से बना हुआ है.

यह भी पढ़े: Jaat बनी रिकॉर्ड तोड़ ब्लॉकबस्टर, दुनियाभर में तोड़ा ‘गदर’ का रिकॉर्ड

Sheetal Choubey
Sheetal Choubey
मैं शीतल चौबे, प्रभात खबर डिजिटल की एंटरटेनमेंट कंटेंट राइटर. पिछले एक साल से ज्यादा समय से मैं यहां बॉक्स ऑफिस अपडेट्स, भोजपुरी-बॉलीवुड खबरें, टीवी सीरियल्स की हलचल और सोशल मीडिया ट्रेंड्स को कवर कर रही हूं. एंगेजिंग, फास्ट और रीडर-फ्रेंडली कंटेंट लिखना मेरी खासियत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel