22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Raid 2 Star Cast Fees: अजय देवगन की फीस ने ‘रेड 2’ के मेकर्स का निकाला तेल, रितेश-वाणी को मिले सिर्फ फुटकर

Raid 2 Star Cast Fees: अजय देवगन स्टारर 'रेड 2' 1 मई के दिन सिनेमाघरों में रिलीज होगी. राज कुमार गुप्ता की ओर से निर्देशित फिल्म में अजय देवगन के साथ वाणी कपूर और रितेश देशमुख अहम भूमिकाओं में हैं. ऐसे में उन्हें अपनी एक्टिंग के लिए मेकर्स ने कितनी फीस दी, आइए जानते हैं.

Raid 2 Star Cast Fees: बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन इन दिनों अपनी आगामी क्राइम थ्रिलर ‘रेड 2’ को लेककर सुर्खियों में छाए हुए हैं, यह फिल्म 1 मई के दिन सिनेमाघरों में रिलीज होगी, जिसके निर्देशन की कमान राज कुमार गुप्ता ने संभाल रखी है. इसी महीने की शुरुआत में 8 अप्रैल को मेकर्स ने ‘रेड 2’ का ट्रेलर जारी किया, जिसने दर्शकों की एक्साइटमेंट को सातवें आसमान पर पहुंचा दिया है. ऐसे में आज हम आपको बताएंगे कि फिल्म के स्टार कास्ट ने अपने किरदारों के लिए कितनी फीस वसूली है.

अजय देवगन

अजय देवगन फिल्म में एक बार फिर आईआरएस ऑफिसर अमय पटनायक का किरदार दोहरा रहे हैं, जिसके लिए उन्हें करीब 30 करोड़ रुपये फीस मिले हैं. एक्टर की यह फीस बाकी स्टार कास्ट से कई ज्यादा है.

रितेश देशमुख

रितेश देशमुख ‘रेड 2’ में खलनायक की भूमिका में नजर आएंगे. हाल ही में फिल्म से उनका पोस्टर सामने आया, जिसे दर्शकों से बहुत प्यार मिल है. इस किरदार के लिए उन्हें 4 करोड़ रुपये फीस दी गई है, जो कि लीड एक्टर अजय देवगन से बहुत कम है.

वाणी कपूर

फिल्म में इस बार वाणी कपूर लीड रोल में हैं. इसके लिए उन्हें 2 करोड़ रूपये सैलरी मिली है.

सौरभ शुक्ला

रेड 2 में सौरभ शुक्ला भी दमदार रोल निभाते हुए दिखेंगे, जिसके लिए उन्हें निर्माताओं ने 35 लाख रुपये फीस दी है.

गायत्री अय्यर

वाणी के अलावा फिल्म में एक्ट्रेस गायत्री अय्यर भी अजय देवगन की फिल्म ‘रेड 2’ का हिस्सा हैं, जिसके लिए उन्हें 25 लाख रुपये दिए गए हैं.

रजत कपूर

फिल्म में रजत कपूर भी दिखाई देंगे. इसके लिए उन्होंने मेकर्स से 35 लाख रुपये चार्ज किए हैं.

यह भी पढ़े: WAR 2 Star Cast Fees: 200 करोड़ी फिल्म के लिए ऋतिक रोशन के खाते में आई सिर्फ इतनी फीस, जूनियर NTR को भी मिले चिल्लर!

Sheetal Choubey
Sheetal Choubey
मैं शीतल चौबे, प्रभात खबर डिजिटल की एंटरटेनमेंट कंटेंट राइटर. पिछले एक साल से ज्यादा समय से मैं यहां बॉक्स ऑफिस अपडेट्स, भोजपुरी-बॉलीवुड खबरें, टीवी सीरियल्स की हलचल और सोशल मीडिया ट्रेंड्स को कवर कर रही हूं. एंगेजिंग, फास्ट और रीडर-फ्रेंडली कंटेंट लिखना मेरी खासियत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel