10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Raid 3: ‘रेड 2’ की रिलीज से 1 दिन पहले कंफर्म हुआ पार्ट 3, मेकर्स ने कहा- निश्चित रूप से…

Raid 3: अजय देवगन स्टारर एक्शन-थ्रिलर फ्रैंचाइजी 'रेड' की तीसरी किस्त पर एक बड़ा अपडेट सामने आया है, जिसे खुद रेड 2 की रिलीज के एक दिन पहले मेकर्स ने साझा किया है.

Raid 3: अजय देवगन, वाणी कपूर और रितेश देशमुख स्टारर ‘रेड 2’ को रिलीज होने में अब महज कुछ घंटे ही रह गए हैं. दर्शकों की एक्साइटमेंट भी जोरों पर है. इस बीच उनकी खुशी में चार चांद लगाने के लिए फिल्म के निर्माताओं ने इस यूनिवर्स की तीसरी किस्त यानी ‘रेड 3’ को कंफर्म कर दिया है. इसका मतलब है कि एक बार फिर भ्रष्टाचार को खत्म करने का सिलसिला चलने वाला है. ऐसे में अगर आपकी खुशी भी इस खबर को जानने के बाद दोगुनी हो गई है, तो आइए फिल्म की पूरी अपडेट डिटेल में आपको देते हैं.

‘रेड 3 तो आएगी…’

फिल्म निर्माता भूषण कुमार और कुमार मंगत ने हाल ही में रेड फ्रैंचाइजी की तीसरी किस्त को लेकर इंडिया टुडे से बात की. जिसमें भूषण कुमार ने कहा, “जब हम रेड पर काम कर रहे थे, तब कुमार मंगत पहले ही सीक्वल के लिए एक अवधारणा लेकर आ चुके थे.अब, जब हम रेड 2 खत्म कर रहे हैं, तो उन्होंने आगे बढ़कर रेड 3 की कहानी सुनाई है”. वहीं, को-प्रोड्यूसर कुमार मंगत ने पूरे आत्मविश्वास के साथ इसे कंफर्म करते हुए कहा, “रेड 3 तो आएगी, निश्चित रूप से आएगी”.

कैसा रहा फ्रैंचाइजी का अबतक का सफर

भूषण कुमार ने फिर फ्रैंचाइजी की यात्रा पर बात करते हुए कहा, “जब हमने शुरुआत की थी, तो स्क्रिप्ट में बहुत आत्मविश्वास था. कुमार मंगत जी के साथ हमारा जुड़ाव भी शानदार रहा है. रेड सुपरहिट साबित हुई और जबकि रेड 2 को बनने में थोड़ा समय लगा, अब हम पूरी तरह से तैयार हैं और यह देखने के लिए उत्साहित हैं कि प्रशंसक कैसे प्रतिक्रिया देते हैं”.

रेड 2 की शानदार स्टार कास्ट

‘रेड 2’ में अजय देवगन के अलावा रितेश देशमुख, वाणी कपूर, रजत कपूर, सौरभ शुक्ला, सुप्रिया पाठक, अमित सियाल जैसे कलाकार मुख्य भूमिका में हैं. राज कुमार गुप्ता की ओर से निर्देशित इस फिल्म का निर्माण भूषण कुमार, कुमार मंगत पाठक, अभिषेक पाठक और कृष्ण कुमार ने किया है. वहीं, प्रस्तुत गुलशन कुमार और टी-सीरीज ने किया है. यह फिल्म 1 मई, 2025 को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है.

यह भी पढ़े: Raid 2 vs The Bhootnii: ‘रेड 2’ के शोर में दब गई ‘द भूतनी’, संजय दत्त ने इंडस्ट्री से की भावुक अपील

Sheetal Choubey
Sheetal Choubey
मैं शीतल चौबे, प्रभात खबर डिजिटल की एंटरटेनमेंट कंटेंट राइटर. पिछले एक साल से ज्यादा समय से मैं यहां बॉक्स ऑफिस अपडेट्स, भोजपुरी-बॉलीवुड खबरें, टीवी सीरियल्स की हलचल और सोशल मीडिया ट्रेंड्स को कवर कर रही हूं. एंगेजिंग, फास्ट और रीडर-फ्रेंडली कंटेंट लिखना मेरी खासियत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel