10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Raid 2 OTT Release: अब घर बैठे देखिए अजय देवगन की ब्लॉकबस्टर ‘रेड 2’, जानिए रिलीज डेट और क्या है खास

Raid 2 Raid 2 OTT Release Date: थिएटर्स में धमाल मचाने के बाद अजय देवगन की सुपरहिट फिल्म 'रेड 2' अब ओटीटी पर रिलीज को तैयार है. ऐसे में जानें कब और कहां देख सकेंगे 'रेड 2' और क्या है इसकी कहानी.

Raid 2 OTT Release Date: अजय देवगन स्टारर सुपरहिट फिल्म ‘रेड 2’ सिनेमाघरों में जबरदस्त कमाई करने के बाद अब ओटीटी पर दस्तक देने को तैयार है. फिल्म ने 1 मई 2025 को रिलीज होने के बाद से अब तक 225.5 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है और यह साल की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में से एक बन चुकी है. अब इसका डिजिटल डेब्यू किस प्लेटफार्म पर कब और कहां होगा, इसकी पूरी डिटेल में विस्तार में देते हैं.

कब और किस ओटीटी पर होगी ‘रेड 2’ रिलीज?

नेटफ्लिक्स ने हाल ही में घोषणा की है कि ‘रेड 2’ 26 जून 2025 को उसके प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम की जाएगी. इसके साथ शेयर किया गया कैप्शन था, “आज से उल्टी गिनती शुरू! अमय पटनायक एक नए केस और उसी पुरानी आग के साथ वापस आ गए हैं. ‘रेड 2’ देखें 26 जून से सिर्फ नेटफ्लिक्स पर.”

‘रेड 2’ की कहानी में क्या है खास?

‘रेड 2’ अजय देवगन की साल 2018 में आई फिल्म ‘रेड’ का सीक्वल है. इसमें वह एक बार फिर ईमानदार इनकम टैक्स ऑफिसर अमय पटनायक की भूमिका निभाते नजर आते हैं, जो इस बार देश के सबसे ताकतवर माफिया दादा भाई (रितेश देशमुख) के पीछे पड़ जाता है.

दादा भाई एक ऐसा शख्स है जो पूरे सिस्टम को अपनी मुट्ठी में रखता है. लेकिन अमय, सस्पेंशन और धमकियों के बावजूद हार नहीं मानता. फिल्म में जबरदस्त एक्शन, इमोशंस और एक चौंकाने वाला ट्विस्ट देखने को मिलता है.

अजय देवगन का अपकमिंग वर्कफ्रंट

अजय देवगन रेड 2 के बाद कई धांसू फिल्मों से धमाल मचाने को तैयार हैं. इनमें ‘सन ऑफ सरदार 2’ जो कि 25 जुलाई 2025 को रिलीज होगी, ‘दे दे प्यार दे 2’ जो 14 नवंबर 2025 को आ रही है. इसके अलावा ‘दृश्यम 3’, ‘गोलमाल 5’, ‘शैतान 2’ और ‘धमाल 4’ जैसी फिल्में भी अजय देवगन की झोली में हैं.

यह भी पढ़े: Kannappa Star Cast Fees: मोहनलाल से प्रभास तक, कन्नप्पा के लिए किसने चार्ज की तगड़ी फीस और किसकी जेब में आए चिल्लर

Sheetal Choubey
Sheetal Choubey
मैं शीतल चौबे, प्रभात खबर डिजिटल की एंटरटेनमेंट कंटेंट राइटर. पिछले एक साल से ज्यादा समय से मैं यहां बॉक्स ऑफिस अपडेट्स, भोजपुरी-बॉलीवुड खबरें, टीवी सीरियल्स की हलचल और सोशल मीडिया ट्रेंड्स को कवर कर रही हूं. एंगेजिंग, फास्ट और रीडर-फ्रेंडली कंटेंट लिखना मेरी खासियत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel