Prabhas Upcoming Movies: एक्टर प्रभास की 2023 में रिलीज हुई फिल्म ‘सालार पार्ट 1: सीजफायर’ को 21 मार्च 2025 को थिएटर में दोबारा रिलीज किया गया है. ओटीटी पर उपलब्ध होने के बावजूद यह फिल्म सबसे ज्यादा देखी जाने वाली फिल्मों में शामिल हो गई है. दोबारा रिलीज़ होने के बाद इसे दर्शकों से अच्छा रिस्पांस मिल रहा है. इस बीच आज आपको प्रभास की आने वाली फिल्मों के बारे में बताते हैं. आइए, हम आपको उनकी आने वाली फिल्मों के बारे में बताते हैं.
राजा साब
फिल्म राजा साब 10 अप्रैल 2025 में रिलीज होने वाली थी, लेकिन इसकी रिलीज डेट आगे बढ़ गई है. मेकर्स ने नयी रिलीज डेट अभी तक अनाउंस नहीं की है. ये एक हॉरर कॉमेडी फिल्म है जिसमें प्रभास के अलावा निधि अग्रवाल,संजय दत्त,साई पल्लवी, ब्रम्हानंदम, अनुपम खेर, जिशु सेनगुप्ता, कियारा आडवाणी, मुरली शर्मा और अन्य कई दिग्गज कलाकार नजर आएंगे.
कन्नप्पा
25 अप्रैल 2025 को रिलीज होने वाली फिल्म कन्नप्पा में प्रभास, विष्णु मांचू, मोहनलाल, अक्षय कुमार, मोहन बाबू, काजल अग्रवाल हैं. इस फिल्म में एक नास्तिक शिकारी कन्नप्पा की कहानी को दिखाया गया है.
स्पिरिट
संदीप रेड्डी वंगा और प्रभास की यह फिल्म 2026 में आएगी. यह एक एक्शन ड्रामा फिल्म है. फिल्म के कलाकारों की जानकारी अभी सामने नहीं आई है.
सालार 2
क्राइम, एक्शन, थ्रिलर से भरपूर फिल्म सालार 2, की रिलीज डेट अभी तक सामने नहीं आई है. यह फिल्म 2023 में रिलीज सालार पार्ट 1 : सीजफायर का सीक्वल है. प्रभास के साथ श्रुति हासन, जगपति बाबू, पृथ्वीराज सुकुमारन जैसे कई स्टार्स ने पहले पार्ट में काम किया था.
फौजी
हनु राघवपुडी की ओर से निर्देशित इस फिल्म की रिलीज डेट अभी नहीं बताई गई है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म में प्रभास, अनुपम खेर, मिथुन चक्रवर्ती, जया प्रदा और अन्य स्टार्स नजर आएंगे.
कर्ण 3102 (कल्कि 2)
‘कल्कि 2898 एड’ के ब्लॉकबस्टर सफलता के बाद अब इस फिल्म का सीक्वल ‘कर्ण 3102’ रिलीज होगा, लेकिन इस फिल्म की अधिक जानकारी नहीं दी गई है. इस फिल्म में प्रभास के साथ दिशा पटानी नजर आ सकती हैं.
यह भी पढ़ें- स्टेज पर फूट-फूटकर रोने लगी ये बॉलीवुड की पॉपुलर सिंगर, बोली- मैंने लाइफ में कभी किसी को… VIDEO