12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Pooja Hegde Birthday: बॉलीवुड के इस एक्टर के साथ काम करने के लिए पूजा ने बेले काफी पापड़, ठुकरा डाला ये बड़ा ऑफर

Pooja Hegde Birthday: दक्षिण से लेकर उत्तरी भारत की फिल्मों में अपने खूबसूरती और टैलेंट का जादू बिखेरने वाली एक्ट्रेस पूजा हेगड़े का आज जन्मदिन है. उन्होंने बॉलीवुड में ऋतिक रोशन की फिल्म मोहन जोदारों से अपना पहला कदम रखा था.

Pooja Hegde Birthday: साउथ फिल्मों से लेकर बॉलीवुड इंडस्ट्री तक अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाने वाली खूबसूरत और टैलेंटेड एक्ट्रेस पूजा हेगड़े का नाम इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस में शुमार है. आज पूजा अपना 34वां जन्मदिन मना रही हैं. पूजा हेगड़े का जन्म 13 अक्टूबर, 1990 में मुंबई में हुआ था. एक्ट्रेस ने अपने करियर की शुरुआत तमिल फिल्म ‘मुगामुडी’ से की थी. पूजा ने अपने अबतक के एक्टिंग करियर में सबसे ज्यादा साउथ की फिल्मों में काम किया है. इसके अलावा वह कुछ हिंदी फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि एक्ट्रेस को बॉलीवुड की पहली फिल्म एक शर्त की वजह से मिली थी. अगर नहीं तो आइए बताते हैं.

पूजा हेगड़े का बॉलीवुड डेब्यू

View this post on Instagram

A post shared by Pooja Hegde (@hegdepooja)

पूजा हेगड़े ने अपना बॉलीवुड डेब्यू फिल्म ‘मोहन जोदारो’ से किया था. उस वक्त फिल्म के मेकर्स को एक नए चेहरे की तलाश थी. उसी वक्त आशुतोष गोवारिकर की पत्नी ने पूजा हेगड़े को एक ऐड में देखा और पूजा को फिल्म ऑफर कर दिया. अब अगर बॉलीवुड के चार्मिंग एक्टर ऋतिक रोशन के साथ स्क्रीन शेयर करने का मौका मिलेगा तो भला कौन सी एक्ट्रेस इसे रिजेक्ट करेगी. लेकिन कोई भी चीज आसानी से कहां मिलती है. निर्देशक आशुतोष गोवारिकर ने पूजा के सामने एक शर्त रख दिया था.

क्या थी आशुतोष गोवारिकर की शर्त?

आशुतोष गोवारिकर ने पूजा हेगड़े के सामने शर्त रखी कि अगर वह इस फिल्म में काम करना चाहती हैं, तो जब तक वह फिल्म रिलीज नहीं हो जाती तब तक एक्ट्रेस किसी भी क्षेत्रीय भाषा की फिल्म में काम नहीं करेंगी. जिसपर पूजा हेगड़े ने तुरंत हामी भर दी. लेकिन इस बीच उनके हाथ से दिग्गज निर्देशक मणीरत्नम के ऑफर को ठुकराना पड़ा था.

बॉक्सऑफिस पर फ्लॉप हुई फिल्म

पूजा हेगड़े की 2016 की फिल्म ‘मोहन जोदारो’ आशुतोष गोवारिकर की सबसे महंगी फिल्मों में से एक थी. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अपना जादू नहीं चला पाई और फ्लॉप हो गई. लेकिन इसके बावजूद पूजा को इस बात की बहुत खुशी थी कि वह अपने पसंदीदा एक्टर के साथ स्क्रीन शेयर कर पाई थीं. इस बात का खुलासा उन्होंने खुद करते हुए बताया था कि कि जब वह 12 साल की थीं तभी से उनके क्रश ऋतिक रोशन हैं.

Also Read: Hrithik Roshan Upcoming Movies: बॉक्स ऑफिस के टूटेंगे रिकॉर्ड्स, जब रिलीज होंगी ऋतिक रोशन की ये 3 फिल्में

Also Read: Ajay Devgn Upcoming Movies: सिंघम अगेन से सन ऑफ सरदार 2 तक, चलता रहेगा अजय देवगन की फिल्मों का सिलसिला

Sheetal Choubey
Sheetal Choubey
मैं शीतल चौबे, प्रभात खबर डिजिटल की एंटरटेनमेंट कंटेंट राइटर. पिछले एक साल से ज्यादा समय से मैं यहां बॉक्स ऑफिस अपडेट्स, भोजपुरी-बॉलीवुड खबरें, टीवी सीरियल्स की हलचल और सोशल मीडिया ट्रेंड्स को कवर कर रही हूं. एंगेजिंग, फास्ट और रीडर-फ्रेंडली कंटेंट लिखना मेरी खासियत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel