No Entry 2: अनीस बज्मी की साल 2005 में आई सलमान खान, फरदीन खान और अनिल कपूर स्टारर फिल्म ‘नो एंट्री’ एक ब्लॉकबस्टर हिट थी. हाल ही में इसके सीक्वल की घोषणा की गई. जिसमें नए कलाकार वरुण धवन, अर्जुन कपूर और दिलजीत दोसांझ मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे. अब निर्माता बोनी कपूर ने हाल ही में बताया कि वह फिल्म में मूल कलाकारों को क्यों नहीं फिर से कास्ट कर रहे हैं.
नो एंट्री 2 में क्यों सलमान, फरदीन और अनिल कपूर को किया गया कास्ट
बोनी कपूर ने इंस्टेंट बॉलीवुड से बात करते हुए कहा, “पूरी स्टारकास्ट ही हमने चेंज की है. यह हमारा नुकसान है कि हम उसी स्टारकास्ट को बरकरार नहीं रख पाए. हमने लगभग 8-10 साल इंतजार किया, लेकिन किसी तरह बात नहीं बनी. मूल कलाकारों की कमी जरूर खलेगी. अब हम कुछ नए कलाकारों के साथ एक नई शुरुआत करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन साथ ही, हमें सलमान, अनिल और फरदीन की भी याद आएगी. नो एंट्री में उन्हें और उनकी एक्टिंग को काफी सराहा गया था.”
नो एंट्री 2 की शूटिंग पर क्या बोले बोनी कपूर
प्रोड्यूसर ने आगे कहा, “सलमान, फरदीन और अनिल के इंतजार में काफी वक्त बीत गया और आज हम नए सेटअप के साथ कई नई चीजें कर रहे हैं. ये पछतावा होगा कि सेम सेटअप नहीं है. इंतजार करते करते वक्त बीत गया. ट्रेन आगे बढ़ गई है. सलमान एक शानदार इंसान हैं, अनिल भी एक बैहतरीन है और मेरा भाई है. फरदीन फिल्म इंडस्ट्री के सबसे अच्छे लोगों में से एक हैं, जिन्हें मैं जानता हूं. मैं उन्हें मिस करूंगा, लेकिन किसी तरह हम आगे बढ़ गए हैं.”
यह भी पढ़ें- War 2 Worldwide Collection: दुनियाभर में वॉर 2 ब्लॉकबस्टर हुई या फ्लॉप, टोटल कमाई जान चकरा जाएगा माथा

