Nishaanchi Film: अनुराग कश्यप की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘निशानची’ का क्रेज लगातार बढ़ता जा रहा है. हाल ही में अमेजन एमजीएम स्टूडियोज इंडिया ने इसका फर्स्ट लुक जारी किया था, जिसमें जबरदस्त ड्रामा की झलक देखने को मिली. फिल्म 19 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी और उसी दिन अक्षय कुमार और अरशद वारसी की ‘जॉली एलएलबी 3’ से क्लैश करेगी.
अनुराग कश्यप ने क्या कहा?
हाल ही में एक इवेंट में फिल्म को लेकर अनुराग कश्यप ने कहा, ‘निशानची’ मेरे लिए उस सिनेमा में लौटने जैसा है, जिसे मैं बचपन में देखता था. उस दौर में छोटे शहरों में थिएटर नहीं होते थे, तो मेरे पिता प्रोजेक्टर से बड़ी सफेद दीवारों पर फिल्में दिखाया करते थे. बहुत बार फिल्में शहर से गांव तक सालों बाद पहुंचती थीं.”
उन्होंने बताया कि ‘शोले’ जैसी फिल्म उन्होंने 1980-81 में जाकर देखी थी. कई बार बच्चे स्क्रीन के पीछे जाकर चोरी-छिपे फिल्में देखा करते थे.
कहानी और स्टारकास्ट
‘निशानची’ दो भाइयों की कहानी है, जिनके जीवन और मूल्यों में गहरी खाई है. यह फिल्म भाईचारे, विश्वासघात और प्यार जैसे विषयों को उभारते हुए दिखाती है कि कैसे उनके फैसले उनका भविष्य बदल देते हैं. फिल्म में एक्शन, इमोशन और दमदार ड्रामा का बेहतरीन मिश्रण है.
इस फिल्म से ऐश्वर्या ठाकरे अपने अभिनय करियर की शुरुआत कर रहे हैं और वह डबल रोल निभाते नजर आएंगे. उनके साथ वेदिका पिंटो, मोनिका पंवार, मोहम्मद जीशान अय्यूब और कुमुद मिश्रा जैसे कलाकार अहम भूमिकाओं में हैं.
मेकिंग और टीम
फिल्म का निर्देशन अनुराग कश्यप ने किया है और इसे अजय राय व रंजन सिंह ने जार पिक्चर्स व फ्लिप फिल्म्स के बैनर तले प्रोड्यूस किया है. कहानी प्रसून मिश्रा, रंजन चंदेल और अनुराग कश्यप ने मिलकर लिखी है.
यह भी पढ़े: Param Sundari में काम करने को लेकर जाह्नवी कपूर ने तोड़ी चुप्पी, बोलीं- मुझे अपनी जड़ों की ओर…

