Nishaanchi Box Office Collection: अनुराग कश्यप की लेटेस्ट फिल्म ‘निशानची’ को दर्शकों ने बॉक्स ऑफिस पर नकार दिया. फिल्म को लोगों और समीक्षकों से अच्छा रिस्पांस नहीं मिला और मूवी पिट गई. बाल ठाकरे के पोते ऐश्वर्य ठाकरे की ये पहली फिल्म थी, जिसमें उन्होंने डबल रोल निभाया था. फिल्म ने ओपनिंग डे पर ही लाख से शुरुआत की. इसके बाद कभी इसकी कमाई उठ नहीं पाई. मूवी के 13वें दिन का कलेक्शन रिपोर्ट आ चुका है और इसके बारे में आपको बताते हैं.
निशानची के 13वें दिन का कलेक्शन है मामूली
Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार, ‘निशानची’ ने भारत में 13वें दिन सिर्फ 0.01 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. इसने दुनियाभर में सिर्फ 1. 4 करोड़ रुपये की कमाई की. घरेलू बॉक्स ऑफिस पर इसकी कमाई 1.31 करोड़ रुपये है. जबकि इसके साथ ही रिलीज हुई फिल्म जॉली एलएलबी 3 ने अबतक करीब 90 करोड़ रुपये कमा लिए. इस फिल्म में अक्षय कुमार, अरशदा वारसी, हुमा कुरैशी और अमृता राव हैं.
जानें भारत में किस दिन निशानची ने कितना कलेक्शन किया
- Nishaanchi Box Office Collection Day 1- 0.25 करोड़ रुपये
- Nishaanchi Box Office Collection Day 2- 0.4 करोड़ रुपये
- Nishaanchi Box Office Collection Day 3- 0.28 करोड़ रुपये
- Nishaanchi Box Office Collection Day 4- 0.12 करोड़ रुपये
- Nishaanchi Box Office Collection Day 5- 0.06 करोड़ रुपये
- Nishaanchi Box Office Collection Day 6- 0.07 करोड़ रुपये
- Nishaanchi Box Office Collection Day 7- 0.07 करोड़ रुपये
- Nishaanchi Box Office Collection Day 8- 0.01 करोड़ रुपये
- Nishaanchi Box Office Collection Day 9- 0.01 करोड़ रुपये
- Nishaanchi Box Office Collection Day 10-0.01 करोड़ रुपये
- Nishaanchi Box Office Collection Day 11- 0.01 करोड़ रुपये
- Nishaanchi Box Office Collection Day 12- 0.01 करोड़ रुपये
- Nishaanchi Box Office Collection Day 13- 0.01 करोड़ रुपये
Nishaanchi Total Collection- 1.31 करोड़ रुपये

