20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Nargis Fakhri: एक्ट्रेस नरगिस फाखरी की बहन हुईं गिरफ्तार, एक्स बॉयफ्रेंड और फीमेल फ्रेंड की हत्या का लगा आरोप

Nargis Fakhri: बॉलीवुड एक्ट्रेस नरगिस फाखरी की बहन को लेकर एक बड़ा मामला सामने है. दरअसल, उनकी बहन आलिया फाखरी पर अपने एक्स बॉयफ्रेंड और उनकी फीमेल फ्रेंड की हत्या का आरोप लगा है. आइए बताते हैं पूरी बात.

Nargis Fakhri: ‘रॉकस्टार’, ‘मैं तेरा हीरो’ और ‘हाउसफुल 3’ जैसी फिल्मों के लिए मशहूर एक्ट्रेस नरगिस फाखरी इस वक्त लाइमलाइट में हैं. दरअसल, उनकी बहन आलिया फाखरी को मंगलवार को न्यूयॉर्क पुलिस ने मर्डर केस में गिरफ्तार कर लिया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक्ट्रेस की बहन पर एक्स बॉयफ्रेंड और उनकी फीमेल फ्रेंड की हत्या का आरोप है. आइए बताते हैं आपको पूरा मामला.

क्या है पूरा मामला?

डेली न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, आलिया ने क्वींस, न्यूयॉर्क के दो मंजिला गैरेज में आग लगा दी. इसकी वजह से उनके एक्स बॉयफ्रेंड एडवर्ड जैकब्स और उनके बॉयफ्रेंड की फीमेल फ्रेंड अनास्तासिया स्टार एटिएन की मौत हो गई. मामले के सामने आने के बाद न्यूयॉर्क पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया और क्वींस क्रिमिनल कोर्ट में पेश किया. हालांकि, पेशी के दौरान उन्हें जमानत नहीं मिली है.

डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी ने क्या कहा?

नरगिस फाखरी की बहन की हत्या के मामले पर डिस्ट्रिक्ट अटाॅर्नी मेलिंडा कैट्ज ने कहा कि ‘इस आरोपी ने जानबूझकर गैरेज में आग लगाई, जिसकी वजह से दो लोगों की जान चली गई. दोनों तेजी से उठती आज की लपटों में फंस गए और धुएं के कारण दोनों की मौत हो गई.’

नरगिस फाखरी की मां का बयान

नरगिस फाखरी की मां ने इस मामले पर समाचार आउटलेट को एक बयान दिया है, जिसमें उन्होंने कहा ‘मुझे नहीं लगता कि वह किसी की हत्या कर सकती है. वह एक ऐसी इंसान है, जो हर किसी का ख्याल रखती है उसने हर किसी की मदद करने की कोशिश की.’

Also Read: Aishwarya Rai: तलाक की खबरों के बीच क्या काम पर लौटीं ऐश्वर्या राय, मेकअप आर्टिस्ट के साथ फोटो हुआ वायरल

Sheetal Choubey
Sheetal Choubey
मैं शीतल चौबे, प्रभात खबर डिजिटल की एंटरटेनमेंट कंटेंट राइटर. पिछले एक साल से ज्यादा समय से मैं यहां बॉक्स ऑफिस अपडेट्स, भोजपुरी-बॉलीवुड खबरें, टीवी सीरियल्स की हलचल और सोशल मीडिया ट्रेंड्स को कवर कर रही हूं. एंगेजिंग, फास्ट और रीडर-फ्रेंडली कंटेंट लिखना मेरी खासियत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel