14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Mysaa First Glimpse: खून से सना चेहरा, हाथ में राइफल- मैसा के पहले ग्लिम्प्स में दिखा रश्मिका मंदाना का नया और दमदार लुक

Mysaa First Glimpse: मैसा का पहला इंटेंस ग्लिम्प्स रिलीज हो गया है, जिसमें रश्मिका मंदाना का अब तक का सबसे दमदार और उग्र अवतार देखने को मिल रहा है. जानिए फिल्म से जुड़ी पूरी डिटेल.

Mysaa First Glimpse: डायरेक्टर रवींद्र पुल्ले की पहली फिल्म ‘मैसा’ को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है. इस फिल्म में रश्मिका मंदाना मुख्य भूमिका में नजर आएंगी. उनके अलावा ईश्वरी राव, गुरु सोमसुंदरम और राव रमेश भी अहम किरदार निभा रहे हैं. मेकर्स ने बुधवार को फिल्म का पहला ग्लिम्प्स रिलीज किया है, जिसने सोशल मीडिया पर फिल्म को लेकर चर्चा और बढ़ा दी है.

ग्लिम्प्स में रश्मिका मंदाना का अब तक का सबसे अलग और दमदार अंदाज देखने को मिलता है. अपने करियर में अब तक ज्यादातर क्लासी और सॉफ्ट किरदार निभाने वाली रश्मिका इस बार एक उग्र और मजबूत महिला के रोल में नजर आ रही हैं. आइए जानते हैं ग्लिम्प्स की खास बातें और फिल्म से जुड़ी बाकी डिटेल्स.

मैसा के फर्स्ट ग्लिम्प्स की खासियत

View this post on Instagram

A post shared by Rashmika Mandanna (@rashmika_mandanna)

1 मिनट 21 सेकंड के इस वीडियो में रश्मिका मंदाना कुर्ता-पायजामा पहने, खून से सनी हालत में हाथ में राइफल लिए जंगल में लड़ती दिखाई देती हैं. घायल होने के बावजूद उनका जज्बा कमजोर नहीं पड़ता, बल्कि वह बार-बार उठकर लड़ने को तैयार नजर आती हैं.

ग्लिम्प्स में ईश्वरी राव का दमदार वॉयसओवर रोंगटे खड़े कर देता है, जिसमें वह अपनी बेटी की ताकत और गुस्से का जिक्र करती हैं. डायलॉग्स के जरिए यह दिखाया गया है कि कैसे प्रकृति तक रश्मिका के किरदार की ताकत के आगे झुक जाती है. उनका आखिरी चीखता हुआ सीन इस बात की ओर इशारा करता है कि मैसा में रश्मिका का किरदार किसी भी हाल में हार मानने वाला नहीं है.

अब फिल्म के पहले ग्लिम्प्स को सिनेमैटोग्राफी के लिए श्रेयस पी कृष्णा और बैकग्राउंड स्कोर के लिए जेक्स बेजॉय की खूब तारीफ मिल रही है. वहीं, स्टंट सीक्वेंस को एंडी लॉन्ग ने कोरियोग्राफ किया है, जो ग्लिम्प्स को और ज्यादा रॉ और इंटेंस बनाते हैं.

मैसा की जरूरी डिटेल्स

रश्मिका मंदाना ने खुद इस ग्लिम्प्स को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए इसे “आइसबर्ग की नोक” बताया और फैंस को आने वाले महीनों में और भी बड़े सरप्राइज का इशारा दिया. फिल्म की टीम के मुताबिक, मैसा की शूटिंग फिलहाल तेलंगाना और केरल के घने जंगलों में चल रही है. हालांकि फिल्म की रिलीज डेट अभी सामने नहीं आई है.

निर्माताओं का कहना है कि मैसा एक महिला-प्रधान कहानी है, जिसमें रश्मिका एक जबरदस्त गोंड महिला के किरदार में दिखाई देंगी. यह किरदार ताकत, उग्रता और इमोशनल गहराई का अनोखा संगम होगा, जो भारतीय सिनेमा में पहली बार इस अंदाज में पेश किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें- Kis Kisko Pyaar Karoon 2 BO Collection Day 11: सिनेमाघरों तक खींचने में नाकाम रही कपिल शर्मा की ‘किस किस को प्यार करूं 2’, 11वें दिन भी नहीं दिखा दम

Sheetal Choubey
Sheetal Choubey
मैं शीतल चौबे, प्रभात खबर डिजिटल की एंटरटेनमेंट कंटेंट राइटर. पिछले एक साल से ज्यादा समय से मैं यहां बॉक्स ऑफिस अपडेट्स, भोजपुरी-बॉलीवुड खबरें, टीवी सीरियल्स की हलचल और सोशल मीडिया ट्रेंड्स को कवर कर रही हूं. एंगेजिंग, फास्ट और रीडर-फ्रेंडली कंटेंट लिखना मेरी खासियत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel