Mastiii 4 Box Office Collection Day 2: विवेक ओबेरॉय, आफताब शिवदासानी और रितेश देशमुख की लेटेस्ट रिलीज ‘मस्ती 4’ फाइनली थिएटर्स में आ चुकी है. मिलाप जावेरी की फिल्म ने ओपनिंग डे पर कोई खास कमाल नहीं की. जबकि उनकी पिछली रिलीज ‘एक दीवाने की दीवानियत’ ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन किया. ‘मस्ती 4’ का क्लैश बॉक्स ऑफिस पर ‘120 बहादुर’ से हुआ. भले ही ‘मस्ती 4’ ने कई खास कमाई नहीं की, लेकिन फिर भी ये एक रिकॉर्ड तोड़ने में सफल रही. चलिए आपको इसके बारे में बताते हैं. साथ ही दूसरे दिन का कलेक्शन भी बताते हैं.
दूसरे दिन ‘मस्ती 4’ ने कितनी कमाई की?
21 नवंबर को ‘मस्ती 4’ रिलीज हुई. sacnilk की अर्ली अपडेट की मानें तो पहले दिन मूवी ने सिर्फ 2.75 करोड़ रुपये से अपना खाता खोला. दूसरे दिन का अर्ली अपडेट आ गया है और इसके मुताबिक मूवी ने 0.02 करोड़ रुपये की कमाई की. हालांकि ये सुबह 8 बजे के नंबर्स है और शाम तक कलेक्शन में इजाफा होगा. उम्मीद जताई जा रही कि फिल्म की कमाई अभी और बढ़ेगी. टोटल कमाई मूवी ने 2.8 करोड़ की कर ली
स्लो कमाई के बाद भी ‘मस्ती 4’ ने तोड़ा अपना ही रिकॉर्ड
‘मस्ती 4’ की बॉक्स ऑफिस पर भले ही धीमी शुरुआत हुई है, लेकिन फिर भी इसने फिल्म ‘मस्ती’ का ओपनिंग डे कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया. फिल्म ‘मस्ती’ साल 2004 में रिलीज हुई थी और ये इस फ्रेंचाइजी की पहली फिल्म थी. ‘मस्ती’ ने पहले दिन 1.80 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. जबकि ग्रैंड मस्ती ने ओपनिंग डे पर डबल डिजिट में कमाई करते हुए 12.50 करोड़ की कमाई कर ली थी. इसके अलावा ग्रेट ग्रैंड मस्ती ने पहले दिन सिर्फ 2.65 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था. वहीं, मस्ती 4 के साथ रिलीज हुई फरहान अख्तर की फिल्म 120 बहादुर ने पहले दिन 2.35 करोड़ रुपये का बिजनेस किया.

