Loveyapa: आमिर खान के बेटे जुनैद खान की फिल्म लवयापा 7 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इस रोमांटिक कॉमेडी में जुनैद के अपोजिट खुशी कपूर ने काम किया था. फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर काफी बज था और इसे आमिर और खुशी की बहन जान्हवी कपूर ने काफी प्रमोट किया था. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं किया और बुरी तरह पिट गई. 60 करोड़ के बजट में बनी फिल्म 10 करोड़ रुपये भी कमाने में संघर्ष करती दिखी. अब फिल्म की असफलता पर आमिर ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.
लवयापा के असफल होने पर क्या बोले आमिर खान?
आमिर खान ने एबीपी न्यूज संग एक इंटरव्यू में अपने बेटे जुनैद खान की फिल्म लवयापा के बॉक्स ऑफिस पर खराब प्रदर्शन को लेकर कहा, दुर्भाग्य से नहीं चली वह फिल्म. तो मुझे उसका भी बड़ा दुख है. आमिर ने कहा कि उन्हें फिल्म पसंद आई और जुनैद का काम भी अच्छा था. एक्टर ने कहा कि वह लवयापा को लेकर अपनी फिल्मों से 10 गुना ज्यादा टेंशन में थे. उन्होंने बताया कि दो हफ्ते पहले वह खिड़की के पास बैठे थे और सोच रहे थे कि इतने टेंशन में क्यों हैं. आमिर ने कहा कि ये उनकी मूवी नहीं थी और ना ही इसका निर्देशन किया था और ना ही प्रोड्यूस किया था. वह बोले, ”मैं दूर से देख रहा हूं, लेकिन मेरा दिल जोरों से धड़क रहा है.”
साई पल्लवी के साथ नजर आएंगे जुनैद खान
आमिर खान ने बताया कि जुनैद खान उनके प्रोडक्शंस के साथ काम करेंगे. उन्होंने बताया कि वह पहले ही एक मूवी बना चुके हैं, जो इस साल के अंत तक रिलीज होगी. एक्टर के अनुसार ये एक रोमांटिक फिल्म है और इसमें जुनैद के साथ साउथ एक्ट्रेस साई पल्लीव दिखेंगी. आमिर ने ये भी कहा कि, मेरा मानना है कि यह ऐसा क्षेत्र है जहां सफलता और असफलता का सामना करना पड़ता है. जुनैद में बहुत एनर्जी और पॉजिटिविटी है और वह खुद अपना रास्ता बना लेगा.
यह भी पढ़ें- Loveyapa Lifetime Collection: 60 करोड़ के बजट में बनी लवयापा फ्लॉप हुई या हिट? नहीं चला जुनैद खान-खुशी कपूर का जादू