7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Salman Khan: लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने राखी सावंत को दी धमकी, कहा- तेरे भाई सलमान को हम बॉम्बे में ही मारेंगे…

राखी सावंत ने कहा कि उन्हें लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से एक मेल मिला है जिसने हाल ही में धमकी भरे कॉल और ईमेल भेजे थे. राखी ने मीडिया को मेल दिखाते हुए कहा, राखी हमारी तेरे साथ कोई लड़ाई नहीं है तू सलमान खान के मैटर में दखलअंदाजी मत कर.

Salman Khan Death Threats: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान (Salman Khan) फिलहाल अपनी फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ के प्रमोशन में काफी बिजी है. इस बीच उन्हें एक बार फिर से जान से मारने की धमकी मिली है. लॉरेंस बिश्नोई गैंग से इससे पहले भी सलमान को धमकी मिल चुकी है. इस बार एक्टर के साथ-साथ राखी सावंत को भी बिश्नोई गैंग से धमकी मिली है. इस बारे में एंटरटेनमेंट क्वीन ने खुद बताया है.

राखी सावंत को मिली धमकी

दरअसल, राखी सावंत ने कहा कि उन्हें लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से एक मेल मिला है जिसने हाल ही में धमकी भरे कॉल और ईमेल भेजे थे. राखी ने मीडिया को मेल दिखाते हुए कहा, राखी हमारी तेरे साथ कोई लड़ाई नहीं है तू सलमान खान के मैटर में दखलअंदाजी मत कर. तुझे बहुत प्रॉब्लम हो जायेगी और तेरे भाई सलमान को हम बॉम्बे में ही मारेंगे. वो कितनी भी सिक्योरिटी बढ़ा ले. अबकी बार उसे सिक्योरिटी में ही मारेंगे. लास्ट वॉर्निंग है राखी तेरे लिए. वरना फिर तू तैयार रहना.

मैं हमेशा सलमान भाई के…

राखी सावंत को ये मेल प्रिंस मावी नाम के नाम से आया हुआ है. राखी ने ये बात ईटाइम्स से बातचीत में कंफर्म किया है. राखी ने आगे कहा, वो लॉरेंस बिश्नोई से आग्रह करती हैं कि वह सलमान खान और उन्हें इन धमकी भरे कॉल्स से बख्श दें. एक्ट्रेस ने कहा कि, यह एक गंभीर मामला है, मैं इसे देखकर बेहद हैरान हूं. मैं हमेशा सलमान भाई के बारे में बात करती हूं और मैं प्रार्थना करती हूं कि उन्हें कुछ न हो.

Also Read: KKBKKJ BO Prediction: पहले दिन ‘पठान’ का रिकॉर्ड तोड़ पाएगी सलमान की फिल्म? अभी से ही एडवांस बुकिंग पड़ी सुस्त
डरी हुई है राखी

राखी सावंत ने कहा, मैं कोई कार्रवाई नहीं कर रही हूं. मैं डरी हुई और भ्रमित हूं और नहीं जानती कि क्या करूं. मैं इसे भगवान पर छोड़ रही हूं. बता दें कि लॉरेंस बिश्नोई ने बताया कि कैसे सलमान खान द्वारा उनके समुदाय की ओर से एक प्रस्ताव दिया गया था. लेकिन उसे अस्वीकार कर दिया गया था. एक इंटरव्यू में लॉरेंस बिश्नोई में कहा था, सलमान खान के खिलाफ गुस्सा है और उन्हें माफी मांगने के लिए उनके देवता के मंदिर में जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि वह बचपन से ही सलमान खान से नाराज हैं. लॉरेंस बिश्नोई ने कहा, “सलमान खान के लिए हमारे समाज में गुस्सा है. उन्होंने मेरे समाज को अपमानित किया. उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया था, लेकिन उन्होंने माफी नहीं मांगी. अगर वह माफी नहीं मांगते हैं, तो परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहें.

Also Read: Salman Khan: गोल्ड-डायमंड्स से जड़ी है सलमान खान की ये Rolex वॉच, कीमत जान उड़ जाएंगे होश, PIC

Divya Keshri
Divya Keshri
मैं दिव्या केशरी पिछले चार साल से अधिक समय से प्रभातखबर.कॉम में फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों पर काम कर रही हूं. मेरा फोकस ट्रेंडिंग अपडेट्स, फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट पर रहता है. मेरी कोशिश रहती है कि जटिल खबरों को भी आसान और दिलचस्प अंदाज में पेश करूं, ताकि हर पाठक उसे न सिर्फ समझ सके बल्कि उससे जुड़ भी सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel