Salman Khan Death Threats: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान (Salman Khan) फिलहाल अपनी फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' के प्रमोशन में काफी बिजी है. इस बीच उन्हें एक बार फिर से जान से मारने की धमकी मिली है. लॉरेंस बिश्नोई गैंग से इससे पहले भी सलमान को धमकी मिल चुकी है. इस बार एक्टर के साथ-साथ राखी सावंत को भी बिश्नोई गैंग से धमकी मिली है. इस बारे में एंटरटेनमेंट क्वीन ने खुद बताया है.
राखी सावंत को मिली धमकी
दरअसल, राखी सावंत ने कहा कि उन्हें लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से एक मेल मिला है जिसने हाल ही में धमकी भरे कॉल और ईमेल भेजे थे. राखी ने मीडिया को मेल दिखाते हुए कहा, राखी हमारी तेरे साथ कोई लड़ाई नहीं है तू सलमान खान के मैटर में दखलअंदाजी मत कर. तुझे बहुत प्रॉब्लम हो जायेगी और तेरे भाई सलमान को हम बॉम्बे में ही मारेंगे. वो कितनी भी सिक्योरिटी बढ़ा ले. अबकी बार उसे सिक्योरिटी में ही मारेंगे. लास्ट वॉर्निंग है राखी तेरे लिए. वरना फिर तू तैयार रहना.
मैं हमेशा सलमान भाई के...
राखी सावंत को ये मेल प्रिंस मावी नाम के नाम से आया हुआ है. राखी ने ये बात ईटाइम्स से बातचीत में कंफर्म किया है. राखी ने आगे कहा, वो लॉरेंस बिश्नोई से आग्रह करती हैं कि वह सलमान खान और उन्हें इन धमकी भरे कॉल्स से बख्श दें. एक्ट्रेस ने कहा कि, यह एक गंभीर मामला है, मैं इसे देखकर बेहद हैरान हूं. मैं हमेशा सलमान भाई के बारे में बात करती हूं और मैं प्रार्थना करती हूं कि उन्हें कुछ न हो.
डरी हुई है राखी
राखी सावंत ने कहा, मैं कोई कार्रवाई नहीं कर रही हूं. मैं डरी हुई और भ्रमित हूं और नहीं जानती कि क्या करूं. मैं इसे भगवान पर छोड़ रही हूं. बता दें कि लॉरेंस बिश्नोई ने बताया कि कैसे सलमान खान द्वारा उनके समुदाय की ओर से एक प्रस्ताव दिया गया था. लेकिन उसे अस्वीकार कर दिया गया था. एक इंटरव्यू में लॉरेंस बिश्नोई में कहा था, सलमान खान के खिलाफ गुस्सा है और उन्हें माफी मांगने के लिए उनके देवता के मंदिर में जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि वह बचपन से ही सलमान खान से नाराज हैं. लॉरेंस बिश्नोई ने कहा, "सलमान खान के लिए हमारे समाज में गुस्सा है. उन्होंने मेरे समाज को अपमानित किया. उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया था, लेकिन उन्होंने माफी नहीं मांगी. अगर वह माफी नहीं मांगते हैं, तो परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहें.