Kingdom Flop Or Hit First Review: साउथ एक्टर विजय देवरकोंडा एक बार फिर सिनेमाघरों में धमाल मचाने के लिए वापस आ गए हैं. उनकी मोस्ट अवेटेड फिल्म किंगडम रिलीज हो चुकी है. दर्शक और क्रिटिक्स जासूसी एक्शन थ्रिलर को जबरदस्त रिस्पांस दे रहे हैं. मूवी का पहला रिव्यू सामने आ चुका है. आइये जानते हैं ये हिट हुई फ्लॉप.
किंगडम का फर्स्ट रिव्यू आया सामने
भारत में रिलीज से पहले किंगडम के प्रीमियर शो अमेरिका में हुए थे. अब एक्स पर रिव्यू सामने आ गए हैं. एक यूजर ने लिखा, “किंग का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन @TheDeverakonda और मनमोहक BGM @anirudhofficial. भारतीय सिनेमा की उत्कृष्ट कृति… हमारे नए पावरस्टार का स्वागत है.” एक दूसरे यूजर ने लिखा, ”#किंगडम एक ब्लॉकबस्टर फिल्म है. विजय देवरकोंडा मुख्य भूमिका में कमाल करते हैं, निर्देशक ने एक दमदार कहानी पेश की है, सत्यदेव ने कहानी में गहराई डाली है और अनिरुद्ध का संगीत लाजवाब है. 4.5/5 – जरूर देखें.” एक अन्य यूजर ने लिखा, ”#KingdomReview – 4 मेंटल मास मूवी और शानदार कहानी.. #VijayDeverakonda की शानदार वापसी और बेहतरीन अभिनय…
#Anirudh BGM शानदार और बेहतरीन निर्देशन गौतम.”
किंगडम के बारे में
गौतम तिन्ननुरी की ओर से लिखित और निर्देशित फिल्म एक रोमांचक जासूसी थ्रिलर है. किंगडम विजय देवरकोंडा की ओर से अभिनीत एक ऐसे युवक की कहानी है, जो सिद्धांतवादी और दृढ़निश्चयी होने के कारण एक भ्रष्ट व्यक्ति का सामना करने के लिए ऊपर उठता है. वह समझौते के बजाय धार्मिकता का मार्ग चुनता है और एक ऐसी दुनिया में जहां कुछ चुनिंदा लोगों के पास सारी शक्ति है. भाग्यश्री बोरसे इस जर्नी में उसका साथ देती है.

