Kesari Chapter 2 vs Jaat: अप्रैल 2025 में बॉलीवुड के दो दिग्गज सुपरस्टार्स की बहुचर्चित फिल्में आमने-सामने रहीं — सनी देओल की जाट और अक्षय कुमार की केसरी चैप्टर 2. दोनों फिल्मों को लेकर दर्शकों में उत्साह था और दोनों का प्रमोशन भी जबरदस्त तरीके से हुआ, लेकिन ग्राउंड लेवल पर बॉक्स ऑफिस का रिस्पॉन्स उम्मीदों से काफी कम रहा. अब जबकि दोनों की कमाई पर ब्रेक लग चूका है, तो ऐसे में आइए बताते हैं कि आखिर 2025 में किस एक्टर की फिल्म हिट साबित हुई और किसकी फ्लॉप? इसका पता हम दोनों फिल्मों के 52वें दिन के कलेक्शन से जानते हैं.
जाट लाइफटाइम कलेक्शन
जाट एक एक्शन-थ्रिलर फिल्म थी, जिसमें सनी देओल के साथ रणदीप हुड्डा और विनीत कुमार सिंह नजर आए. फिल्म ने ओपनिंग डे पर 9.5 करोड़ की कमाई की थी, लेकिन इसके बाद इसकी रफ्तार धीमी होती चली गई. 52वें दिन की कमाई मात्र 0.01 करोड़ रही और अब तक कुल 88.66 करोड़ का बिजनेस कर पाई है. ‘गदर 2’ के बाद यह फिल्म सनी देओल के लिए बड़ी उम्मीद थी, लेकिन लगता है ये 100 करोड़ क्लब में शामिल नहीं हो पाएगी.
केसरी चैप्टर 2 का प्रदर्शन
केसरी चैप्टर 2 एक ऐतिहासिक कोर्टरूम ड्रामा है जिसमें अक्षय कुमार, अनन्या पांडे और आर. माधवन जैसे सितारे नजर आए. फिल्म को क्रिटिक्स और दर्शकों से सराहना मिली. 52वें दिन 0.04 करोड़ की कमाई के साथ इसका कुल कलेक्शन 92.62 करोड़ तक पहुंच गया है. धीमी रफ्तार के बावजूद फिल्म जाट से कुछ कदम आगे निकल गई है.
कौन हिट, कौन फ्लॉप?
जाहिर है कि केसरी चैप्टर 2 बॉक्स ऑफिस पर थोड़ी मजबूत स्थिति में है.वहीं जाट धीरे-धीरे अपनी कमाई की दौड़ में पिछड़ती नजर आ रही है. दोनों फिल्मों के लिए 100 करोड़ क्लब अब भी दूर की बात लग रही है.