Kesari Chapter 2 Box Office Collection Day 37: अक्षय कुमार, अनन्या पांडे और आर. माधवन की ऐतिहासिक ड्रामा फिल्म ‘केसरी चैप्टर 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर 37 दिन पूरे कर लिए हैं. साल 2019 में रिलीज हुई हिट फिल्म ‘केसरी’ की यह सीक्वल, अपने अंतिम थिएटर रन की ओर बढ़ रही है. फिल्म को शुरुआत में पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला था, लेकिन अब इसकी कमाई में भारी गिरावट देखी जा रही है, जिसे देखते हुए अब यह लगभग तय है कि फिल्म 100 करोड़ क्लब में शामिल नहीं हो पाएगी. ऐसे में फिल्म ने अबतक कुल कितनी कमाई की है, आइए बताते हैं.
37वें दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
बॉक्स ऑफिस ट्रैकिंग साइट Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘केसरी चैप्टर 2’ ने 37वें दिन लगभग 0.15 करोड़ का कलेक्शन किया. इससे पहले, पहले हफ्ते में फिल्म ने 45 करोड़ और दूसरे हफ्ते में 27.75 करोड़ का बिजनेस किया था. इसके बाद फिल्म की अबतक की कुल कमाई 91.68 करोड़ रुपये हुई है.
अबतक का बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट
पहला हफ्ता – 46.1 करोड़ रुपये
दूसरा हफ्ता – 28.65 करोड़ रुपये
तीसरा हफ्ता – 8.6 करोड़ रुपये
चौथा हफ्ता – 5.65 करोड़ रुपये
29वां दिन – 0.45 करोड़ रुपये
30वां दिन – 0.5 करोड़ रुपये
31वां दिन – 0.7 करोड़ रुपये
32वां दिन – 0.2 करोड़ रुपये
33वां दिन – 0.25 करोड़ रुपये
34वां दिन – 0.2 करोड़ रुपये
35वां दिन – 0.15 करोड़ रुपये
36वां दिन – 0.08 करोड़ रुपये
37वां दिन – 0.15 करोड़ रुपये
कुल – 91.68 करोड़ रुपये