KBC 17: ‘कौन बनेगा करोड़पति 17’ इन दिनों चर्चा में है. हाल ही में प्रसारित हुए एक एपिसोड में 5वीं क्लास में पढ़ने वाले बच्चे इशित भट्ट ने अमिताभ बच्चन से जिस अंदाज में बात की, उसने दर्शकों को नाराज कर दिया. गुजरात के गांधीनगर से आए इस बच्चे का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व ट्विटर) पर तेजी से वायरल हो रहा है.
इशित ने बिग बी से कहा – “रूल्स मुझे पता हैं”
एपिसोड की शुरुआत में जब बिग बी ने गेम के नियम समझाने की कोशिश की, तब इशित ने उन्हें रोकते हुए कहा, “मुझे रूल्स पता हैं, इसलिए आप मुझे अभी रूल्स समझाने मत बैठना.”
When arrogance meet loud mouth. 🥀pic.twitter.com/WXxrKIjk36
— The Cinéprism (@TheCineprism) October 12, 2025
उनके इस जवाब पर अमिताभ बच्चन मुस्कुरा तो दिए, लेकिन दर्शकों को यह रवैया बिल्कुल पसंद नहीं आया. खेल के दौरान भी इशित ने कई बार बिग बी को बीच में टोका.
कॉन्फिडेंस या ओवरकॉन्फिडेंस?
जब सवाल पूछे जा रहे थे, तो इशित ने ऑप्शन सुने बिना ही कहा, “सर, एक क्या… उसमें चार लॉक लगा दो, लेकिन लॉक करो.” हालांकि उनका जवाब गलत निकला और वे बिना कोई इनाम राशि जीते शो से बाहर हो गए.
सोशल मीडिया पर फूटा गुस्सा
वीडियो वायरल होने के बाद नेटिजन्स ने बच्चे के बर्ताव को “रूड” और “अहंकारी” बताया. एक यूजर ने लिखा, “ज्ञान होना अच्छी बात है, लेकिन बड़ों के सामने शिष्टाचार और विनम्रता भी जरूरी है.” दूसरे ने कहा, “यह सही अंत था, अहंकार का पाठ सिखाया गया.” कुछ लोगों ने यह भी लिखा कि यह सिर्फ बच्चे की गलती नहीं, बल्कि पालन-पोषण की कमी को दर्शाता है.
विनम्रता का सबक
जहां एक ओर कई बच्चे KBC में अपनी समझदारी और सादगी से दर्शकों का दिल जीतते हैं, वहीं यह एपिसोड लोगों के लिए एक सबक बन गया- ज्ञान के साथ व्यवहार भी उतना ही मायने रखता है.

