16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

KBC 17 में 5वीं के बच्चे की बिग बी से बदतमीजी, सोशल मीडिया पर मचा बवाल

KBC 17 के एक एपिसोड में गुजरात के छात्र इशित भट्ट ने अमिताभ बच्चन से रूखे अंदाज में बात की, जिससे सोशल मीडिया पर विवाद खड़ा हो गया. लोगों ने बच्चे के बर्ताव को बदतमीजी बताया और विनम्रता की अहमियत पर जोर दिया.

KBC 17: ‘कौन बनेगा करोड़पति 17’ इन दिनों चर्चा में है. हाल ही में प्रसारित हुए एक एपिसोड में 5वीं क्लास में पढ़ने वाले बच्चे इशित भट्ट ने अमिताभ बच्चन से जिस अंदाज में बात की, उसने दर्शकों को नाराज कर दिया. गुजरात के गांधीनगर से आए इस बच्चे का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व ट्विटर) पर तेजी से वायरल हो रहा है.

इशित ने बिग बी से कहा – “रूल्स मुझे पता हैं”

एपिसोड की शुरुआत में जब बिग बी ने गेम के नियम समझाने की कोशिश की, तब इशित ने उन्हें रोकते हुए कहा, “मुझे रूल्स पता हैं, इसलिए आप मुझे अभी रूल्स समझाने मत बैठना.”

उनके इस जवाब पर अमिताभ बच्चन मुस्कुरा तो दिए, लेकिन दर्शकों को यह रवैया बिल्कुल पसंद नहीं आया. खेल के दौरान भी इशित ने कई बार बिग बी को बीच में टोका.

कॉन्फिडेंस या ओवरकॉन्फिडेंस?

जब सवाल पूछे जा रहे थे, तो इशित ने ऑप्शन सुने बिना ही कहा, “सर, एक क्या… उसमें चार लॉक लगा दो, लेकिन लॉक करो.” हालांकि उनका जवाब गलत निकला और वे बिना कोई इनाम राशि जीते शो से बाहर हो गए.

सोशल मीडिया पर फूटा गुस्सा

वीडियो वायरल होने के बाद नेटिजन्स ने बच्चे के बर्ताव को “रूड” और “अहंकारी” बताया. एक यूजर ने लिखा, “ज्ञान होना अच्छी बात है, लेकिन बड़ों के सामने शिष्टाचार और विनम्रता भी जरूरी है.” दूसरे ने कहा, “यह सही अंत था, अहंकार का पाठ सिखाया गया.” कुछ लोगों ने यह भी लिखा कि यह सिर्फ बच्चे की गलती नहीं, बल्कि पालन-पोषण की कमी को दर्शाता है.

विनम्रता का सबक

जहां एक ओर कई बच्चे KBC में अपनी समझदारी और सादगी से दर्शकों का दिल जीतते हैं, वहीं यह एपिसोड लोगों के लिए एक सबक बन गया- ज्ञान के साथ व्यवहार भी उतना ही मायने रखता है.

Pushpanjali
Pushpanjali
🎙️ जर्नलिस्ट | एंटरटेनमेंट बीट स्पेशलिस्ट 🎥 वीडियो इंटरव्यू और शॉर्ट्स क्रिएटर | रीयल-टाइम कंटेंट में माहिर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel