21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Karwa Chauth Special Movies: इस करवाचौथ पार्टनर के साथ बॉलीवुड की इन सुपरहिट फिल्मों से त्योहार को बनाएं खास, देखें लिस्ट

Karwa Chauth Special Movies: करवाचौथ को अब ज्यादा समय नहीं बचा है, 10 अक्टूबर को यह त्योहार मनाया जाने वाला है. इस त्योहार में करवाचौथ के गानों के अलावा फिल्में भी दर्शकों के बीच बहुत पॉपुलर है. इसी के साथ आज हम आपके लिए करवाचौथ से जुड़े 5 बॉलीवुड फिल्मों की लिस्ट लेकर आए है, जिसे आप अपने पति या पार्टनर के साथ देख कर उस दिन को यादगार बना सकते है.

Karwa Chauth Special Movies: करवा चौथ पति-पत्नी के प्यार, भरोसे और साथ का त्योहार है. इस दिन महिलाएं पूरे दिन बिना पानी के व्रत रखती हैं और शाम को चांद देखकर अपने पति की लंबी उम्र की कामना करती हैं. यह पर्व जितना खूबसूरत है, उतना ही इमोशनल भी और यही वजह है कि बॉलीवुड ने भी इस पवित्र रिश्ते को अपनी फिल्मों में कई बार दिखाया है. इस करवा चौथ पर अगर आप भी अपने पार्टनर के साथ इस फेस्टिव मूड में डूबना चाहते हैं, तो आइए उन फिल्मों के बारे में जानते हैं, जहां करवा चौथ के सीन ने दर्शकों के दिल में प्यार का एहसास जगा दिया.

कभी खुशी कभी गम

करण जौहर की सुपरहिट फिल्म ‘कभी खुशी कभी ग़म’ में करवा चौथ का सीन सबसे यादगार है. इसमें काजोल और शाहरुख खान के बीच की केमिस्ट्री दर्शकों के चेहरे पर मुस्कान ला देती है. चांद निकलते ही काजोल छलनी से शाहरुख को देखती है, और शाहरुख का रोमांटिक अंदाज पूरे माहौल को जादुई बना देता है. इस सीन में करीना कपूर और ऋतिक रोशन की मस्ती भी मजेदार होती है.

दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे

‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ के बिना करवा चौथ की बात अधूरी है. इस फिल्म में सिमरन अपने प्यार राज के लिए व्रत रखती है. यह सीन बहुत इमोशनल है क्योंकि सिमरन का व्रत राज के लिए उसके सच्चे प्यार का यादगार बन जाता है. जब शाहरुख काजोल को पानी पिलाते हैं, तो दर्शकों को लगता है कि सच्चा प्यार किसी रस्म से नहीं, बल्कि दिल से निभाया जाता है.

बागबान

अमिताभ बच्चन और हेमा मालिनी की फिल्म ‘बागबान’ में करवा चौथ का सीन बहुत इमोशनल है. हेमा मालिनी अपने पति के लिए उपवास रखती है, और जब वो चांद देखकर व्रत खोलती हैं तो उनके चेहरे की मुस्कान और आंखों के आंसू दोनों ही उनके सच्चे प्यार को दिखाती हैं. इस सीन से साफ झलकता है कि असली प्यार सिर्फ जवानी में नहीं, बल्कि उम्र के हर पड़ाव में उतना ही खूबसूरत होता है.

हम दिल दे चुके सनम

‘हम दिल दे चुके सनम’ में ऐश्वर्या राय, सलमान खान और अजय देवगन के बीच की प्रेम कहानी है. इस फिल्म में ऐश्वर्या का अपने पति के लिए करवा चौथ का व्रत रखती है. गुजराती रीति-रिवाजों से सजा यह सीन भावनाओं से भरा हुआ है. जब नंदिनी चांद देखकर व्रत खोलती है, तो उसका हर एक्सप्रेशन बताता है कि प्यार सिर्फ पाने का नहीं, बल्कि निभाने का नाम है. सलमान का इंतजार और नंदिनी की खामोशी इस सीन को और भी दिल छू लेने वाला बना देती है.

इश्क विश्क

शाहिद कपूर और अमृता राव की फिल्म ‘इश्क विश्क’ में हल्के-फुल्के अंदाज में करवा चौथ दिखाया गया है. फिल्म में अमृता अपने बॉयफ्रेंड के लिए व्रत रखता है, और दोनों के बीच की प्यारी नोकझोंक सीन को और भी दिलचस्प बना देती है. यह सीन युवाओं में काफी पॉपुलर हुआ था क्योंकि इसमें करवा चौथ को मॉडर्न टच के साथ पेश किया गया था, जिसमें थोड़ा रोमांस, थोड़ा मजाक और ढेर सारा प्यार देखने को मिला था.

ये भी पढ़ें: Ek Deewane Ki Deewaniyat Trailer: हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा की केमिस्ट्री ने इंटरनेट पर मचाया तहलका, रिलीज हुआ ‘एक दीवाने की दीवानियत’ का धमाकेदार ट्रेलर

ये भी पढ़ें: Trending Movies on Netflix: हंसी के ठहाके हो या जंगल के रहस्य, दर्शकों के बीच नेटफ्लिक्स पर बवाल मचा रहे ये ट्रेंडिंग फिल्म्स, देखें लिस्ट

Shreya Sharma
Shreya Sharma
An entertainment journalist with a keen eye for TV, OTT, films, shows, and celebrity culture, known for clear insights, engaging storytelling, and an in-depth understanding of the entertainment world.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel