Sunjay Kapur Assets Row: बॉलीवुड अभिनेत्री करिश्मा कपूर के बच्चे समायरा और कियान ने अपने पिता दिवंगत बिजनेसमैन संजय कपूर की कथित वसीयत को अदालत में चुनौती दी है. 21 मार्च को तैयार इस वसीयत में संजय ने अपनी पूरी निजी संपत्ति दूसरी पत्नी प्रिया कपूर के नाम करने की बात कही थी. बच्चों का कहना है कि यह दस्तावेज नकली है और उनके पिता ने कभी भी ऐसी वसीयत का जिक्र नहीं किया था. इसपर प्रिया कपूर के वकील की प्रतिक्रिया सामने आई है. उनका कहना है कि करिश्मा के बच्चों को करोड़ों मिल चुके हैं और उन्हें अब क्या चाहिए.
करिश्मा कपूर के बच्चों की दलीलें
समायरा ने अपनी पावर ऑफ अटॉर्नी के तहत याचिका दाखिल की, जबकि नाबालिग बेटे कियान का प्रतिनिधित्व करिश्मा ने किया. बच्चों के वकील महेश जेठमलानी ने अदालत में कहा कि प्रिया ने पहले वसीयत के अस्तित्व से इनकार किया था, लेकिन 30 जुलाई को एक पारिवारिक बैठक के दौरान अचानक इसका खुलासा किया. यह वसीयत अपंजीकृत है और आरोप है कि इसे सात हफ्तों तक दबाकर रखा गया.
प्रिया कपूर के वकील ने मामले को लेकर तोड़ी चुप्पी
प्रिया कपूर की ओर से वरिष्ठ वकील राजीव नायर ने तर्क दिया कि वह संजय की कानूनी पत्नी और विधवा हैं. उन्होंने संजय और करिश्मा के 2016 के तलाक की पृष्ठभूमि का जिक्र किया और बच्चों की मांग पर सवाल उठाए. साथ ही दावा किया कि करिश्मा के बच्चों को पहले ही आरके फैमिली ट्रस्ट से 1,900 करोड़ रुपये मिल चुके हैं. नायर ने तंज भरे लहजे में कहा, “मुझे नहीं पता कि कितनी राशि पर्याप्त है.”
कोर्ट का रुख
न्यायमूर्ति ज्योति सिंह की बेंच ने प्रिया कपूर को निर्देश दिया है कि वह 12 जून तक संजय की सभी चल-अचल संपत्तियों की सूची पेश करें. बता दें कि संजय कपूर का निधन इसी दिन इंग्लैंड में एक पोलो मैच के दौरान हुआ था. अदालत ने नोटिस जारी किए और अगली सुनवाई की तारीख 9 अक्टूबर तय की है.

