21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Karisma Kapoor के एक्स पति Sunjay Kapur का निधन, 3 दिन पहले हो गया था मौत का पूर्वाभास? इस ट्वीट ने छोड़े कई सवाल

Karisma Kapoor के एक्स पति संजय कपूर का 53 वर्ष की उम्र में हार्ट अटैक से निधन हो गया. मौत से 3 दिन पहले उनका एक ट्वीट वायरल हो रहा है, जिसमें मौत का पूर्वाभास झलकता है.

Karisma Kapoor Ex-husband Death: बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर के एक्स-हस्बैंड और बिजनेसमैन संजय कपूर का 53 साल की उम्र में निधन हो गया है. गुरुवार रात यह खबर सामने आई कि यूके में पोलो खेलते वक्त उन्हें हार्ट अटैक आया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई.

दरअसल, संजय कपूर उस वक्त हॉर्स पोलो खेल रहे थे, जब अचानक उन्हें सीने में दर्द हुआ और वे घोड़े से गिर पड़े. इसके बाद उन्हें तुरंत मेडिकल सहायता दी गई लेकिन डॉक्टर उन्हें बचा नहीं सके. यह खबर उनके परिवार, करीबी और सोशल मीडिया पर फैन्स के लिए बेहद चौंकाने वाली रही. ऐसे में आइए आज हम उनके बारे में और साथ ही उनके आखिरी ट्वीट की पूरी जानकारी देते हैं.

कौन थे संजय कपूर?

संजय कपूर मशहूर ऑटो कंपोनेंट्स कंपनी ‘सोना कॉमस्टार’ के चेयरमैन थे. वे एक सफल बिजनेसमैन के साथ-साथ समाजिक मुद्दों पर भी अपनी राय रखने वाले व्यक्ति थे. हैरानी की बात यह रही कि मौत से कुछ घंटे पहले ही उन्होंने अहमदाबाद प्लेन क्रैश पर दुख जताते हुए X (Twitter) पर पोस्ट किया था.

उन्होंने इस ट्वीट में लिखा, “अहमदाबाद में एयर इंडिया के विमान के क्रैश होने की खबर भयानक है. मेरी प्रार्थना सभी प्रभावित परिवारों के साथ है.” अब यह ट्वीट उनका आखिरी ट्वीट बन गया है. इसपर फैंस का कहना है कि “जिंदगी का कोई भरोसा नहीं.”

22 साल करिश्मा संग हुई थी शादी

संजय कपूर ने 2003 में करिश्मा कपूर से शादी की थी. कुछ वक्त बाद दोनों समायरा और कियान के पेरेंट्स बने. हालांकि, यह रिश्ता ज्यादा वक्त न चल सका और दोनों ने 2016 में तलाक ले लिया. तलाक के बाद करिश्मा ने अपने अनुभवों में संजय पर मानसिक और शारीरिक शोषण के आरोप लगाए थे. फिर संजय ने 2017 में मॉडल प्रिया सचदेव से दूसरी शादी की. जिससे उन्हें एक बेटा हुआ- Azarias.

एक पोस्ट ने हिला दिया दिल

मौत से तीन दिन पहले, संजय कपूर ने एक और ट्वीट किया था जिसमें उन्होंने लिखा था, “इस धरती पर हमारा समय बहुत कम है.” अब कुछ लोग इसे उनकी मौत से जोड़ रहे हैं कि संजय को पहले से ही अपनी मौत का एहसास हो गया था.

बता दें कि फिलहाल करिश्मा कपूर ने इस पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी है, लेकिन माना जा रहा है कि वह अपने बच्चों के साथ इस वक्त गहरे सदमे में हैं.

यह भी पढ़े: Housefull 5 के सुपरहिट होते डायरेक्टर को क्यों मांगनी पड़ी माफी? कहा- इतना भी साजिश…

Sheetal Choubey
Sheetal Choubey
मैं शीतल चौबे, प्रभात खबर डिजिटल की एंटरटेनमेंट कंटेंट राइटर. पिछले एक साल से ज्यादा समय से मैं यहां बॉक्स ऑफिस अपडेट्स, भोजपुरी-बॉलीवुड खबरें, टीवी सीरियल्स की हलचल और सोशल मीडिया ट्रेंड्स को कवर कर रही हूं. एंगेजिंग, फास्ट और रीडर-फ्रेंडली कंटेंट लिखना मेरी खासियत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel