फिल्म मेकर करण जौहर का शो ‘कॉफी विद करण’ दर्शकों के बीच काफी पॉपुलर है. शो में अभी तक कई बड़े स्टार्स आ चुके हैं, जिसमें शाहरुख खान, काजोल, रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, प्रियंका चोपड़ा, शाहिद कपूर, अक्षय कुमार सहित कई सेलेब्स शामिल है. शो में करण सेलेब्स से काफी मजेदार सवाल पूछते है, जिसकी वजह से शो हर बार ट्रेंड करने लगता है. शो में भले कई बड़े सितारे आ चुके हैं, लेकिन एक विराट कोहली इसका हिस्सा कभी नहीं बने. आखिर किस वजह से करण ने क्रिकेटर को शो में नहीं बुलाया, अब इसे लेकर उन्होंने बात की.
‘कॉफी विद करण’ में विराट कोहली को नहीं बुलाने पर करण जौहर ने किया रिएक्ट
शो ‘कॉफी विद करण’ का हिस्सा अनुष्का शर्मा कई बार बन चुकी है, लेकिन विराट कोहली कभी इस शो में नहीं आए. सानिया मिर्जा के पॉडकास्ट ‘सर्विंग इट अप विद सानिया’ में करण ने खुलासा किया उन्होंने विराट कोहली को कभी शो पर क्यों नहीं बुलाया. सानिया ने करण से पूछा कि किसी ऐसे स्टार का नाम बताए जो आपके शो पर कभी नहीं आए. करण इसपर सोचने लगे तब सानिया ने विराट का नाम लिया. इसपर उन्होंने कहा, ”मैंने कभी विराट से पूछा ही नहीं. हार्दिक (पांड्या) और (केएल) राहुल के साथ जो हुआ उसके बाद मैं अब किसी भी क्रिकेटर को शो पर आने के लिए नहीं पूछ रहा. ऐसे कई हैं जो मुझे लगता है कि वह नहीं आएंगे, इस वजह से मैंने उनसे कभी पूछा ही नहीं.”
करण जौहर के आने वाले प्रोजेक्ट्स
करण जौहर इन दिनों कई प्रोजेक्ट्स को लेकर चर्चा में है. इसमें सबसे ज्यादा चर्चा फिल्म नागजिला, चांद मेरा दिल, तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी है, जिसका वह निर्माण कर रहे हैं. इसके अलावा वह एक रोमांटिक फिल्म का निर्देशन कर रहे, जो साल 2026 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इस फिल्म का हिस्सा रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और विक्की कौशल है.

