21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Kantara Chapter 1 Worldwide Records: वर्ल्डवाइड ब्लॉकबस्टर बनी कांतारा चैप्टर1, इन 11 फिल्मों का तोड़ा रिकॉर्ड, जानें कलेक्शन

Kantara Chapter 1: ऋषभ शेट्टी की कांतारा चैप्टर 1 ने बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच दिया है. फिल्म धमाकेदार कलेक्शन करते हुए आगे बढ़ रही है. कन्नड़ फिल्म ने वर्ल्डवाइड 335 करोड़ का आंकड़ा पार कर कई मूवीज के लाइफटाइम कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया है. लिस्ट में लोका चैप्टर 1 से लेकर कई बॉलीवुड फिल्में शामिल है.

Kantara Chapter 1: ऋषभ शेट्टी की ओर से निर्देशित कांतारा चैप्टर 1, 2 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई. फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स से जबरदस्त रिस्पांस मिला. यही वजह है कि मूवी हर दन नए रिकॉर्ड बना रही है. कन्नड़ फिल्म ने चार दिनों में भारत में 200 करोड़ से ज्यादा और वर्ल्डवाइड 300 करोड़ का आंकड़ा पार कर इतिहास रच दिया. इसने कुछ बड़ी हालिया हिट फिल्मों के साथ-साथ ऑल-टाइम ग्रॉसर्स को भी पीछे छोड़ दिया है.

कांतारा चैप्टर 1 ने वर्ल्डवाइड कमाए इतने करोड़

ट्रेड एक्सपर्ट रमेश बाला ने कांतारा चैप्टर 1 के 4 दिनों के वर्ल्डवाइड कलेक्शन पर से पर्दा उठाया. उन्होंने एक्स पर लिखा, #KantaraChapter1 ने अपने शुरुआती वीकेंड में दुनिया भर में 335 करोड़ से ज्यादा का आंकड़ा पार कर लिया है. अपने नजदीकी सिनेमाघरों में ब्लॉकबस्टर कांतारा चैप्टर 1 को जरूर एंजॉय करें. फिल्म ने चौथे दिन भारत में भी 61 करोड़ की कमाई की. इससे ऋषभ शेट्टी की मूवी का कलेक्शन 223.25 करोड़ हो गया. यह इतिहास में किसी भी कन्नड़ फिल्म का दूसरा सबसे बड़ा ओपनिंग वीकेंड है.

ब्लॉकबस्टर वर्ल्डवाइड कमाई के साथ कांतारा चैप्टर 1 ने तोड़ा इन फिल्मों का रिकॉर्ड

  • लोका चैप्टर 1- 299.65 करोड़
  • थडरम- 235.38 करोड़
  • एल2: एमपुराण- 266.81 करोड़
  • वेट्टैयन- 253.69 करोड़
  • हनुमान- 295.29 करोड़
  • ठग्स ऑफ हिंदोस्तान- 327.51 करोड़
  • ये जवानी है दीवानी- 318 करोड़
  • गुड न्यूज़- 316 करोड़
  • गोलमाल अगेन- 308.62 करोड़
  • टॉयलेट – एक प्रेम कथा – 316.97 करोड़
  • एक था टाइगर- 320 करोड़

कांतारा चैप्टर 1 के बारे में

2022 की सुपरहिट फिल्म का प्रीक्वल, “कांतारा चैप्टर 1” ऋषभ शेट्टी की ओर से लिखित और निर्देशित है. लेटेस्ट ड्रामा पहली फिल्म की घटनाओं से एक हजार साल पहले की घटनाओं पर आधारित है. ऋषभ के अलावा, इस पीरियड एक्शन ड्रामा में रुक्मिणी वसंत, जयराम और गुलशन देवैया भी मुख्य भूमिकाओं में हैं. “कांतारा चैप्टर 1” को हर तरफ से तारीफें मिल रही है. क्रिटिक्स से लेकर साउथ और ब़लीवुड स्टार्स मूवी की जमकर तारीफ कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें- Kantara Chapter 1 का बॉलीवुड के इस दिग्गज एक्टर ने किया रिव्यू, बोले- काश बेहतरीन परफॉर्मेंस की तारीफ करने के लिए शब्द होते

Ashish Lata
Ashish Lata
आशीष लता, प्रभात खबर.कॉम में एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में कार्यरत हैं. फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों को ब्रेक करने से लेकर बेबाक विश्लेषण और ट्रेंडिंग रिपोर्टिंग में इनकी खास पहचान है. इनका लेखन फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट, कलाकारों के इंटरव्यू और गॉसिप अपडेट्स तक फैला हुआ है. मनोरंजन की दुनिया को दर्शकों की नब्ज के हिसाब से सरल और रोचक अंदाज में पेश करना इनकी विशेषता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel