Kantara Chapter 1 vs Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari Box Office: इस साल की दो बहुप्रतीक्षित फिल्में सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी और कांतारा चैप्टर 1, 2 अक्तूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई. दोनों फिल्मों के बीच टक्कर को लेकर दर्शक काफी उत्साहित थे. सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी में वरुण धवन-जान्हवी कपूर हैं, जबकि कांतारा चैप्टर 1 में ऋषभ शेट्टी ने मुख्य किरदार निभाया हैं. दोनों फिल्मों के क्लैश में बॉक्स ऑफिस पर किंग डे वन पर कौन बना, आपको बताते हैं.
कांतारा चैप्टर 1 बनाम सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी का डे वन का कलेक्शन
Sacnilk की शुरुआती रिपोर्ट के अनुसार, कांतारा चैप्टर 1 ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 60 करोड़ रुपये की जबरदस्त कमाई की. साथ ही ये फिल्म इस साल की हाईएस्ट ओपनिंग वाली फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो गई. फिल्म ने छावा फिल्म के ओपनिंग डे की कमाई को मात दे दी. वहीं, सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी का हाल बॉक्स ऑफिस पर बेहाल है. ओपनिंग डे पर ही मूवी ने सिर्फ 9.25 करोड़ रुपये का बिजनेस किया. कांतारा चैप्टर 1 की तुलना में वरुण धवन और जान्हवी कपूर की फिल्म ने बेहद कम कमाई की है.
कितने भाषा में रिलीज हुई कांतारा चैप्टर 1
कांतारा चैप्टर 1 साल 2022 में रिलीज हुई फिल्म का कांतारा का प्रीक्वल है. रुक्मिणी वसंत, जयराम और गुलशन देवैया भी इस फिल्म का अहम हिस्सा हैं. फिल्म की कहानी दस शताब्दी पहले की पृष्ठभूमि पर बेस्ड है. फिल्म कन्नड़ के अलावा हिंदी, तमिल, तेलुगु और मलयालम भाषा में सिनेमाघरों में रिलीज हुई.
सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी है रोमांटिक कॉमेडी
शशांक खेतान की फिल्म सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी है एक रोमांटिक कॉमेडी है. फिल्म में वरुण धवन और जान्हवी कपूर अपने एक्स को वापस लाने की कोशिश में एक-दूसरे से मिलते हैं. फिल्म में सान्या मल्होत्रा, रोहित सराफ, मनीष पॉल और अक्षय ओबेरॉय भी हैं.

