16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Kantara: Chapter 1: जाट डायरेक्टर गोपीचंद मालिनेनी ने ऋषभ शेट्टी की फिल्म का किया रिव्यू, बोले- मास्टपीस काम करने के लिए बधाई

Kantara: Chapter 1: ऋषभ शेट्टी की साल 2025 की मोस्ट अवेटेड फिल्म कांतारा: चैप्टर 1 आखिरकार सिनेमाघरों में आ गई है. इसमें जयराम, रुक्मिणी वसंत और गुलशन देवैया भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं. सोशल मीडिया पर नेटिजन्स मूवी की जमकर तारीफ कर रहे हैं. अब जाट डायरेक्टर गोपीचंद मालिनेनी ने मूवी का रिव्यू किया.

Kantara Chapter 1: ऋषभ शेट्टी की ओर से निर्देशित ‘कांतारा चैप्टर 1’ 2 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स से जबरदस्त रिस्पांस मिला है और यह बंपर ओपनिंग करने के लिए पूरी तरह तैयार है. जूनियर एनटीआर से लेकर कई बड़े साउथ स्टार ने मूवी की जमकर तारीफ की. इधर सोशल मीडिया पर भी नेटिजन्स इसे ब्लॉकबस्टर और मस्ट वॉच कर रहे हैं. मूवी के विजुअल और वीएफएक्स की भी तारीफ हो रही है. अब जाट के डायरेक्टर गोपीचंद मालिनेनी ने ‘कांतारा चैप्टर 1 का रिव्यू किया.

जाट डायरेक्टर गोपीचंद मालिनेनी ने ‘कांतारा चैप्टर 1 का किया रिव्यू

जाट डायरेक्टर गोपीचंद मालिनेनी ने कांतारा चैप्टर 1 का रिव्यू करते हुए एक्स पर लिखा, ‘’#KantaraChapter1 एक खूबसूरत सिनेमाई अनुभव है… मुझे इस यूनिवर्स,  इसके किरदारों और इस ग्रैंड तमाशे का हर पहलू बेहद पसंद आया… @shetty_rishab garu को एक्टिंग और निर्देशन, दोनों में मास्टपीस काम करने के लिए बधाई. @rukminitweets शानदार हैं और DOP #ArvindKashyap का काम अद्भुत है. पूरी टीम को बधाई. @hombalefilms, @AJANEESHB, #DivineBlockbusterKantara.’’ ऋषभ शेट्टी ने इस तारीफ को स्वीकार किया और लिखा, ‘’थैंक्यू.’’

जूनियर एनटीआर ने कांतारा चैप्टर 1 को लेकर क्या कहा

तेलुगु सिनेमा के सुपरस्टार जूनियर एनटीआर ने ‘कांतारा: चैप्टर 1’ के लिए पूरी टीम को बधाई दी. जूनियर एनटीआर ने लिखा, “#कांताराचैप्टर1 की टीम को शानदार सफलता के लिए बधाई…. @shetty_rishab सर ने एक अद्भुत अभिनेता और एक शानदार निर्देशक के रूप में उत्कृष्ट प्रदर्शन करके अकल्पनीय कर दिखाया…ऋषभ सर के विजन का निडरता से समर्थन करने के लिए @hombalefilms के साथ-साथ पूरी कास्ट और क्रू को मेरी शुभकामनाएं.” ऋषभ शेट्टी की ओर से लिखित, निर्देशित और अभिनीत, ‘कांतारा: चैप्टर 1’ कदंब राजवंश के दौरान घटित मिथकों, परंपराओं और पैतृक संघर्षों की पड़ताल करती है. यह फिल्म 2 अक्टूबर को दुनिया भर में रिलीज हुई. इसकी बॉक्स ऑफिस पर टक्कर वरुण धवण की सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी से हो रही है.

यह भी पढ़ें- Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari Box Office Day 1: वरुण धवण की फिल्म हिट हुई या फेल, ओपनिंग डे का कलेक्शन है चौंकाने वाला

Ashish Lata
Ashish Lata
आशीष लता, प्रभात खबर.कॉम में एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में कार्यरत हैं. फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों को ब्रेक करने से लेकर बेबाक विश्लेषण और ट्रेंडिंग रिपोर्टिंग में इनकी खास पहचान है. इनका लेखन फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट, कलाकारों के इंटरव्यू और गॉसिप अपडेट्स तक फैला हुआ है. मनोरंजन की दुनिया को दर्शकों की नब्ज के हिसाब से सरल और रोचक अंदाज में पेश करना इनकी विशेषता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel