22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Kantara Chapter 1 Box Office: कांतारा चैप्टर 1 की धमाकेदार ओपनिंग पर ऋषभ शेट्टी ने तोड़ी चुप्पी, कहा- कभी फिल्म के लिए एक शो भी मुश्किल था

Kantara Chapter 1 Box Office: कांतारा चैप्टर 1 की धमाकेदार ओपनिंग पर ऋषभ शेट्टी ने तोड़ी चुप्पी, कहा- कभी फिल्म के लिए एक शो भी मुश्किल था

Kantara Chapter 1 Box Office: फिल्म कांतारा चैप्टर 1 बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर बन गई. लेखक, निर्देशक और एक्टर ऋषभ शेट्टी की फिल्म ने जबरदस्त ओपनिंग की. कन्नड़, हिंदी, तमिल, तेलुगु और मलयालम में मेकर्स ने मूवी को रिलीज किया. फिल्म ने हिंदी कलेक्शन में सनी देओल, अजय देवगन, अहान पांडे, अक्षय कुमार, आमिर खान की फिल्मों को मात दे दी. फिल्म की बंपर ओपनिंग पर ऋषभ काफी खुश है. उन्होंने इसपर खुशी जताते हुए अपने दिल की बात कही है.

ऋषभ शेट्टी ने कांतारा चैप्टर 1 की बंपर ओपनिंग पर किया रिएक्ट

कांतारा चैप्टर 1 की दहाड़ से बॉक्स ऑफिस गूंज उठा है. फिल्म की शानदार ओपनिंग पर एक्टर ने रिएक्ट करते हुए अपने एक्स पर लिखा, 2016 में एक शाम का शो पाने के लिए संघर्ष करने से लेकर 2025 में 5000 से ज्यादा हाउसफुल शो तक. यह सफर आपके प्यार, सहयोग और ईश्वर की कृपा के अलावा और कुछ नहीं है. इसे संभव बनाने वाले हर व्यक्ति का मैं हमेशा आभारी रहूंगा. इसके साथ एक्टर ने साल 2016 का अपना ट्वीट भी शेयर किया, जिसमें लिखा है, “काफी मिन्नतें करने और हाथ-पैर पकड़कर रिक्वेस्ट करने के बाद मुझे कल से मंगलुरु के बिग सिनेमाज में अपनी फिल्म का एक शाम का शो मिला है. जो भी इच्छुक हैं प्लीज देखें.”

कंतारा: चैप्टर 1 के रिलीज होने पर क्या बोलीं रुक्मिणी वसंत ?

कंतारा: चैप्टर 1 में एक्ट्रेस रुक्मिणी वसंत ने अहम किरदार निभाया हैं. फिल्म के रिलीज होने पर एक्ट्रेस ने एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया है. उन्होंने लिखा, “एक साल से भी ज्यादा समय पहले मुझे कंतारा: चैप्टर 1 की टीम में शामिल होने का सौभाग्य मिला था. इसने मुझे चुनौती दी, मुझे सिखाया मेरे काम करने के तरीके को बेहतर बनाया और मुझे जिंदगी के प्रति एक नया नजरिया दिया. यह फिल्म प्यार की एक मेहनत है, जिसे सैकड़ों लोगों ने दिन-रात मेहनत करके जीवंत किया है. मैं इस मंत्रमुग्ध कर देने वाली फिल्म का हिस्सा बनकर बहुत आभारी हूं.”

यह भी पढ़ें– Kantara Chapter 1 Box Office Collection Day 1: ओपनिंग डे पर कांतारा चैप्टर वन की सुनामी, छावा और सैयारा के रिकॉर्ड चकनाचूर

Divya Keshri
Divya Keshri
मैं दिव्या केशरी पिछले चार साल से अधिक समय से प्रभातखबर.कॉम में फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों पर काम कर रही हूं. मेरा फोकस ट्रेंडिंग अपडेट्स, फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट पर रहता है. मेरी कोशिश रहती है कि जटिल खबरों को भी आसान और दिलचस्प अंदाज में पेश करूं, ताकि हर पाठक उसे न सिर्फ समझ सके बल्कि उससे जुड़ भी सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel