Kantara Chapter 1 Box Office Records: ऋषभ शेट्टी की मच अवेटेड फिल्म कांतारा: चैप्टर 1, 2 अक्टूबर को रिलीज होने के बाद से ही बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है. दर्शकों से मिल रही जबरदस्त प्रतिक्रिया के चलते यह फिल्म लगातार नए-नए रिकॉर्ड अपने नाम कर रही है. इस बीच अब फिल्म के ओपनिंग वीकेंड तक बनाए गए बड़े रिकार्ड्स पर एक नजर डालते हैं.
पहले दिन से धमाकेदार शुरुआत
रिलीज के पहले ही दिन कांतारा चैप्टर 1 साल की टॉप 10 सबसे ज्यादा ओपनिंग करने वाली फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो गई. इसने विक्की कौशल की छावा (52 करोड़ रुपये) और सैयारा जैसी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया.
तेज रफ्तार से 150 करोड़ क्लब में एंट्री
कांतारा चैप्टर 1 इस साल सबसे कम समय में 150 करोड़ का आंकड़ा पार करने वाली चौथी फिल्म बनी. यह उपलब्धि इसे उन चुनिंदा फिल्मों में शामिल करती है, जिन्होंने बेहद तेजी से इतना बड़ा बॉक्स ऑफिस माइलस्टोन हासिल किया.
बड़ी फिल्मों को पछाड़ा
यह फिल्म सलमान खान की सिकंदर और अक्षय कुमार की स्काई फोर्स जैसे बड़े नामों की लाइफटाइम कमाई को मात देकर आगे निकल चुकी है. खास बात यह है कि केवल चार दिनों में ही इसने 200 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया.
साल की तीसरी सबसे बड़ी कमाई करने वाली फिल्म
कमाई के मामले में यह फिल्म रजनीकांत की कुली (65 करोड़ रुपये) और पवन कल्याण की दे कॉल हिम ओजी (63.75 करोड़ रुपये) के बाद इस साल की तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है.
फिल्म की स्टारकास्ट और क्लैश
इस पौराणिक ड्रामा में ऋषभ शेट्टी के साथ रुक्मिणी वसंत, जयराम और गुलशन देवैया ने भी दमदार अभिनय किया है. फिल्म का सामना वरुण धवन और जान्हवी कपूर की सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी से हुआ.

