Kantara Chapter 1 Box Office Records: ऋषभ शेट्टी की मोस्ट अवेटेड पीरियड ड्रामा 2 अक्टूबर को दशहरा और गांधी जयंती के मौके पर सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है. यह फिल्म पिछली ब्लॉकबस्टर फिल्म कांतारा (2022) का प्रीक्वल है और पहली फिल्म में दिखाई गई पौराणिक परंपराओं और पैतृक संघर्ष की उत्पत्ति पर गहराई से प्रकाश डालती है. सिनेमाघरों में फिल्म देखने वाले की भीड़ लगी है. इसने मॉर्निंग शो से ही 18 करोड़ की कमाई कर ली है. इसी के साथ कई फिल्मों के रिकॉर्ड भी तोड़ दिया.
कांतारा चैप्टर 1 ने कमाए इतने करोड़
Sacnilk की शुरुआती रिपोर्ट के अनुसार कांतारा चैप्टर 1 ने शाम 5 बजे तक 25.85 करोड़ की कमाई कर ली है. इसी के साथ मूवी ने द बंगाल फाइल्स, धड़क 2, निशानची, मालिक, द साबरमती रिपोर्ट, आंखों की गुस्ताखियां, केसरी वीर, कपकपी, ग्राउंड जीरो, फुले, पिंटू की पप्पी, लवयापा, आजाद, वनवास, वनवास, फर्रे, तन्वी द ग्रेट, सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव, अंदाज 2 शामिल है.
इन फिल्मों के लाइफटाइम कलेक्शवन ओपनिंग डे के दिन ही टूटे
- द बंगाल फाइल्स- 14.05 करोड़
- धड़क 2- 22.65 करोड़
- निशानची- 1.15 करोड़
- अजेय- 1.35 करोड़
- आंखों की गुस्ताखियां- 1.77
- केसरी वीर- 1.89
- कपकपी- 1.5
- ग्राउंड जीरो- 7.76
- फुले- 6.85
- पिंटू की पप्पी- 1.24
- लवयापा- 6.85
- आजाद- 7.42
- वनवास- 4.95
- फर्रे- 2.68
- तन्वी द ग्रेट- 2.19 करोड़
- सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव- 5.32 करोड़
- अंदाज 2- 0.53 करोड़
जूनियर एनटीआर ने कांतारा चैप्टर 1 का किया रिव्यू
जूनियर एनटीआर ने कांतारा चैप्टर 1 का रिव्यू किया और लिखा, “#KantaraChapter1 की टीम को शानदार सफलता के लिए बधाई…. @shetty_rishab, सर ने एक अद्भुत अभिनेता और एक शानदार निर्देशक, दोनों के रूप में अद्भुत परफॉर्म करके अकल्पनीय काम किया है. पूरी कास्ट और क्रू को, साथ ही @hombalefilms को मेरी शुभकामनाएं, जिन्होंने निडरता से ऋषभ सर के विजन का सपोर्ट किया.”

