16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Kantara Chapter 1 Box Office Records: ऋषभ शेट्टी की फिल्म बनी ब्लॉकबस्टर, इन 17 फिल्मों के लाइफटाइम कलेक्शन को पल भर में तोड़ा

Kantara Chapter 1 Box Office Records: ऋषभ शेट्टी की कंतारा चैप्टर 1 बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर रही है. फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स ने जबरदस्त रिव्यू दिया है. मूवी ने मॉर्निंग शो में ही 18 करोड़ की कमाई कर ली है. इसी के साथ इसने बॉक्स ऑफिस पर कई फिल्मों के रिकॉर्ड़ तोड़ दिए है.

Kantara Chapter 1 Box Office Records: ऋषभ शेट्टी की मोस्ट अवेटेड पीरियड ड्रामा 2 अक्टूबर को दशहरा और गांधी जयंती के मौके पर सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है. यह फिल्म पिछली ब्लॉकबस्टर फिल्म कांतारा (2022) का प्रीक्वल है और पहली फिल्म में दिखाई गई पौराणिक परंपराओं और पैतृक संघर्ष की उत्पत्ति पर गहराई से प्रकाश डालती है. सिनेमाघरों में फिल्म देखने वाले की भीड़ लगी है. इसने मॉर्निंग शो से ही 18 करोड़ की कमाई कर ली है. इसी के साथ कई फिल्मों के रिकॉर्ड भी तोड़ दिया.

कांतारा चैप्टर 1 ने कमाए इतने करोड़

Sacnilk की शुरुआती रिपोर्ट के अनुसार कांतारा चैप्टर 1 ने शाम 5 बजे तक 25.85 करोड़ की कमाई कर ली है. इसी के साथ मूवी ने द बंगाल फाइल्स, धड़क 2, निशानची, मालिक, द साबरमती रिपोर्ट, आंखों की गुस्ताखियां, केसरी वीर, कपकपी, ग्राउंड जीरो, फुले, पिंटू की पप्पी, लवयापा, आजाद, वनवास, वनवास, फर्रे, तन्वी द ग्रेट, सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव, अंदाज 2 शामिल है.

इन फिल्मों के लाइफटाइम कलेक्शवन ओपनिंग डे के दिन ही टूटे

  • द बंगाल फाइल्स- 14.05  करोड़
  • धड़क 2- 22.65 करोड़
  • निशानची- 1.15 करोड़
  • अजेय- 1.35 करोड़
  • आंखों की गुस्ताखियां- 1.77
  • केसरी वीर- 1.89
  • कपकपी- 1.5
  • ग्राउंड जीरो- 7.76
  • फुले- 6.85
  • पिंटू की पप्पी- 1.24
  • लवयापा- 6.85
  • आजाद- 7.42
  • वनवास- 4.95
  • फर्रे- 2.68
  • तन्वी द ग्रेट- 2.19 करोड़
  • सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव- 5.32 करोड़
  • अंदाज 2- 0.53 करोड़

जूनियर एनटीआर ने कांतारा चैप्टर 1 का किया रिव्यू

जूनियर एनटीआर ने कांतारा चैप्टर 1 का रिव्यू किया और लिखा, “#KantaraChapter1 की टीम को शानदार सफलता के लिए बधाई…. @shetty_rishab, सर ने एक अद्भुत अभिनेता और एक शानदार निर्देशक,  दोनों के रूप में अद्भुत परफॉर्म करके अकल्पनीय काम किया है. पूरी कास्ट और क्रू को, साथ ही @hombalefilms को मेरी शुभकामनाएं, जिन्होंने निडरता से ऋषभ सर के विजन का सपोर्ट किया.”

यह भी पढ़ें- Kantara Chapter 1 Review: जूनियर एनटीआर ने ‘कांतारा: चैप्टर 1’ की सफलता पर तोड़ी चुप्पी, कहा- एक अद्भुत अभिनेता और शानदार निर्देशक

Ashish Lata
Ashish Lata
आशीष लता, प्रभात खबर.कॉम में एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में कार्यरत हैं. फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों को ब्रेक करने से लेकर बेबाक विश्लेषण और ट्रेंडिंग रिपोर्टिंग में इनकी खास पहचान है. इनका लेखन फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट, कलाकारों के इंटरव्यू और गॉसिप अपडेट्स तक फैला हुआ है. मनोरंजन की दुनिया को दर्शकों की नब्ज के हिसाब से सरल और रोचक अंदाज में पेश करना इनकी विशेषता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel