Kantara Chapter 1 Box Office Records: दशहरे पर ‘कांतारा चैप्टर 1’ सिनेमाघरों में रिलीज हुई. ऋषभ शेट्टी की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर दिया. ओपनिंग डे पर मूवी ने 60 करोड़ रुपये से अपना खाता खोला. हर दिन मूवी डबल डिजिट में शानदार कमाई कर रही है. वर्ल्डवाइड मूवी ने 300 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है. ऐसा लग रहा कांतारा चैप्टर 1 की आंधी में सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी उड़ गई. दोनों फिल्में एक ही दिन रिलीज हुई थी. अब मूवी ने दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह और शाहिद कपूर की फिल्म का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.
‘बाजीराव मस्तानी’ का वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड कांतारा चैप्टर 1 ने तोड़ा
Sacnilk की एक रिपोर्ट के अनुसार, ऋषभ शेट्टी के निर्देशन में बनी कांतारा चैप्टर 1 ने भारत में सात दिन में 316 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. फिल्म ने वर्ल्डवाइड छह दिनों में 415 करोड़ रुपये की कमाई की है. इस आंकड़े के साथ इसने ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘बाजीराव मस्तानी’ का वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड तोड़ दिया है. दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की फिल्म ने दुनियाभर में 356.2 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था, जबकि भारत में इसने करीब 254 करोड़ की कमाई की थी.
शाहिद कपूर की फिल्म को छोड़ा पीछे
कांतारा चैप्टर 1 ने कबीर सिंह रिकॉर्ड भी ध्वस्त कर दिया. फिल्म ने दुनियाभर में 379 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था, जबकि 278 करोड़ इसने घरेलू बॉक्स ऑफिस से कमाई की थी. फिल्म में शाहिद कपूर, कियारा आडवाणी ने अहम किरदार निभाया था. फिल्म सुपरहिट हुई थी. मूवी 21 जून साल 2019 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी.
कांतारा चैप्टर 1 का कलेक्शन
- Day 1 – 61.85 करोड़
- Day 2 – 45.40 करोड़
- Day 3 – 55 करोड़
- Day 4 – 61.50 करोड़
- Day 5 – 31.25 करोड़
- Day 6 – 34.25 करोड़
- Day 7 – 25 करोड़
टोटल कमाई- 316 करोड़

