Kantara Chapter 1 Box Office Record: ऋषभ शेट्टी की फिल्म कांतारा चैप्टर 1 ने इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा दी है. फिल्म में रुक्मिणी वसंत, जयराम और गुलशन देवैया ने अहम किरदार निभाया है. फिल्म ने रिलीज के साथ ही बॉलीवुड, टॉलीवुड, कॉलीवुड, मॉलीवुड, कन्नड़ सिनेमा की कई फिल्मों को मात दे दी. पांच दिन में मूवी ने अबतक 223.99 करोड़ रुपये की कमाई कर ली. चलिए आपको बताते हैं कि किस-किस मूवी के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया.
‘कांतारा चैप्टर 1’ ने अबतक कितनी कमाई कर ली
सैक्निल्क के मुताबिक, कांतारा चैप्टर 1 ने भारत में 5वें दिन 0.24 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. ये अर्ली आंकड़े है और शाम तक अपडेट हो जाएंगे. फिल्म तेजी से कमाई कर रही है. उम्मीद है कि जल्द ही ये 250 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी.
‘कांतारा चैप्टर 1’ ने तोड़ डाले ये सारे रिकॉर्ड्स
बॉलीवुड– ‘कांतारा चैप्टर 1’ ने इस साल 2025 की फिल्में ‘सितारे जमीन पर’, ‘रेड 2’, ‘वॉर 2’ और ‘हाउसफुल 5′, सिकंदर’ की कमाई को पीछे छोड़ दिया है. बॉलीवुड की ये फिल्में इस साल टॉप 10 कमाई वाली फिल्मों की लिस्ट में शामिल है. हालांकि ‘छावा’ और ‘सैयारा’ का रिकॉर्ड अभी ये तोड़ नहीं पाई.
मॉलीवुड– इस साल मलयालम सिनेमा की टॉप 10 फिल्मों में ‘लोका चैप्टर 1’ (153.05 करोड़) सबसे आगे है और दूसरे नंबर पर ‘थुडारम’ (121.2 करोड़ रुपये) को ‘कांतारा चैप्टर 1’ने पीछे छोड़ दिया. साथ ही इसने टॉप 10 सबसे ज्यादा कमाी करने वाली मलयालम फिल्मों को पीछे छोड़ दिया.
कन्नड़ सिनेमा– कन्नड़ सिनेमा की साल 2025 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म ‘महावतार नरसिम्हा’ (326.53 करोड़ रुपये) है. दूसरे नंबर पर अब ‘कांतारा चैप्टर 1’ आ गई है.
टॉलीवुड– संक्रांतिकी वस्तुनम’ (186.7 करोड़ रुपये) ने साल 2025 में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है. इस फिल्म का भी रिकॉर्ड ‘कांतारा चैप्टर 1’ ने तोड़ दिया. साथ ही साल 2025 की टॉप 10 सबसे अधिक कलेक्शन कर वाली मूवीज को मात दे दी.
कॉलीवुड: साल 2025 में तमिल सिनेमा में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म ‘कुली’ (285.01 करोड़) है. इस फिल्म का रिकॉर्ड ‘कांतारा चैप्टर 1’ नहीं तोड़ पाई. हालांकि साल 2025 में टॉप 10 सबसे ज्यादा कलेक्शन करने वाली फिल्मों के रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया.

