Kantara Chapter 1 Box Office: ऋषभ शेट्टी की फिल्म ‘कांतारा चैप्टर 1’ बॉक्स ऑफिस पर लगातार इतिहास रच रही है. रिलीज के 41 दिन बाद भी फिल्म की रफ्तार थमी नहीं है. फिल्म की कहानी, शानदार अभिनय और विजुअल इफेक्ट्स (VFX) ने दर्शकों को गहराई तक प्रभावित किया है. ऐसे में आइए अब 41वें दिन तक फिल्म की कुल कमाई पर एक नजर डालते हैं.
41वें दिन कांतारा चैप्टर 1 का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार, ‘कांतारा चैप्टर 1’ ने 41वें दिन कुछ इस तरह कमाई की:
- हिंदी वर्जन से: ₹0.09 करोड़
- कन्नड़ वर्जन से: ₹0.11 करोड़
- तमिल वर्जन से: ₹0.03 करोड़
इस तरह फिल्म का भारत में कुल कलेक्शन ₹618.73 करोड़ हो गया है. वहीं, दुनियाभर में इसका कुल ग्रॉस कलेक्शन ₹848.15 करोड़ तक पहुंच गया है.
वीक वाइज कलेक्शन रिपोर्ट
| सप्ताह (Week) | कलेक्शन (करोड़ रुपये में) |
|---|---|
| पहला हफ्ता | 337.4 करोड़ |
| दूसरा हफ्ता | 147.85 करोड़ |
| तीसरा हफ्ता | 78.85 करोड़ |
| चौथा हफ्ता | 37.6 करोड़ |
| पांचवां हफ्ता | 13.3 करोड़ |
| कुल (41 दिन) | 618.73 करोड़ |
ऋषभ शेट्टी ने किसे दिया ब्लॉकबस्टर बनने का श्रेय?
फिल्म की सफलता पर ऋषभ शेट्टी ने हाल ही में एक इमोशनल पोस्ट साझा किया. उन्होंने लिखा, “कांतारा चैप्टर 1 का सफर हमारे लिए बेहद यादगार रहा. यह जीत हमारी नहीं, दर्शकों की है. हमने मेहनत दिल से की, लेकिन इसे ब्लॉकबस्टर बनाने का श्रेय आप सभी को जाता है. इस फिल्म को एक लीजेंड बनाने के लिए धन्यवाद.”
कहानी और फिल्म की डिटेल्स
‘कांतारा: चैप्टर 1’ असल में 2022 की सुपरहिट फिल्म ‘कांतारा’ का प्रीक्वल है. यह दैव-पूजन और दक्षिण भारतीय लोककथाओं से प्रेरित कहानी है, जिसमें पौराणिक तत्वों को नाटकीय रूप में दिखाया गया है.
फिल्म में ऋषभ शेट्टी, रुक्मिणी वसंत, जयराम, और गुलशन देवैया ने प्रमुख भूमिकाएं निभाई हैं.
कहां देखें ‘कांतारा चैप्टर 1’?
यह फिल्म अब Amazon Prime Video पर कन्नड़, तमिल, तेलुगु और मलयालम भाषाओं में स्ट्रीम हो रही है. वहीं, हिंदी वर्जन थिएटर रन खत्म होने के 8 हफ्ते बाद प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध होगा.

