Kantara Chapter 1 Box Office Collection Day 1: कांतारा चैप्टर 1 का इंतजार कर रहे दर्शकों का आज इंतजार खत्म हो गया. फिल्म सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है. ऋषभ शेट्टी की ओर से निर्देशित और अभिनीत फिल्म को लेकर एक्स पर अच्छे रिव्यूज आ रहे हैं. कई मीडिया यूजर्स ने फिल्म के क्लाइमेक्स की तारीफ की. पहले पार्ट ने दुनियाभर में 400 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. अब मेकर्स को इस फिल्म से काफी उम्मीद है. इस बीच पहले दिन का कलेक्शन सामने आ गया है. चलिए आपको इस बारे में बताते हैं.
ओपनिंग डे पर कितने करोड़ की कमाई करेगी कांतारा चैप्टर 1
होम्बले फिल्म्स की ओर से निर्मित कांतारा चैप्टर 1 में ऋषभ शेट्टी अलग अंदाज में दिखे हैं और उनके साथ मूवी में गुलशन देवैया, जयराम, रुक्मिणी वसंत और राकेश पुजारी ने काम किया हैं. sacnilk की एक रिपोर्ट के अनुसार, भारत में फिल्म ने सभी भाषाओं में अभी तक करीब 8.65 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. ये सुबह के आंकड़े है और शाम तक फाइनल नंबर्स आएंगे. उम्मीद की जा रही है कि फिल्म इस साल कई बड़ी फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ेगी. वहीं, मूवी का बॉक्स ऑफिस पर टकराव सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी से है.
कांतारा चैप्टर 1 का स्टार्स ने किया रिव्यू
एक्टर नागा वामसी ने कांतारा चैप्टर 1 का रिव्यू करते हुए लिखा, ऋषभ शेट्टी आप तो अद्भुत हैं. वहीं, वेंकी ने रिव्यू करते हुए एक्स पर लिखा, ” कांतारा चैप्टर 1 एक मज़बूत प्रीक्वल है जो तकनीकी रूप से शानदार है और इसमें कुछ थियेटर-वर्थी सीन भी हैं जो अच्छे से काम करते हैं. भले ही कहानी में कभी-कभी धीमी गति और थोड़े उतार-चढ़ाव दिखें. फिल्म वहीं से शुरू होती है जहां पहली फिल्म खत्म हुई थी और बैकस्टोरी को अच्छे से पेश करती है. पहले हिस्से में बीच के कुछ सीन उतने असरदार नहीं हैं, लेकिन शुरुआत और इंटरवल से पहले का हिस्सा बहुत अच्छी तरह बनाया गया है. दूसरे हिस्से में भी कुछ उतार-चढ़ाव हैं, लेकिन यहां भी कई शानदार सीन हैं और क्लाइमेक्स पहली फिल्म की तरह मजबूत है. ऋषभ शेट्टी ने फिर से शानदार प्रदर्शन किया है.
. @shetty_rishab jii… YOU ARE A PHENOMENON!! 🙏❤️🔥 #KantaraChapter1
— Naga Vamsi (@vamsi84) October 1, 2025

