Kamini Kaushal Death: भारतीय सिनेमा की अनुभवी और सम्मानित अभिनेत्री कामिनी कौशल, जिन्हें देश की सबसे उम्रदराज जीवित अभिनेत्री माना जाता था, का 98 वर्ष की आयु में निधन हो गया है. रिपोर्ट्स के अनुसार, वह लंबे समय से उम्र से जुड़ी स्वास्थ्य परेशानियों का सामना कर रही थीं. परिवार के एक करीबी सूत्र ने उनके निधन की पुष्टि करते हुए कहा कि परिवार बेहद प्राइवेट है और इस समय गोपनीयता चाहता है. इस खबर के सामने आने के बाद सिनेमा जगत में शोक की लहर है.
धर्मेंद्र की पहली को-स्टार थीं कामिनी कौशल
कामिनी कौशल न सिर्फ सिनेमा की दिग्गज शख्सियत थीं, बल्कि बॉलीवुड के ‘ही-मैन’ कहे जाने वाले धर्मेंद्र की पहली को-स्टार भी थीं. दोनों ने 1964 की फिल्म ‘शहीद’ में साथ काम किया था, जिसे धर्मेंद्र अपने करियर के शुरुआती दौर का सबसे अहम मोड़ मानते हैं.
कुछ साल पहले, धर्मेंद्र ने सोशल मीडिया पर अपनी कामिनी कौशल के साथ पहली मुलाकात की एक पुरानी तस्वीर साझा की थी. इस फोटो के साथ उन्होंने लिखा था, “पहली फिल्म ‘शहीद’ की नायिका कामिनी कौशल के साथ पहली मुलाकात की पहली तस्वीर… दोनों के चेहरे पर प्यार… इक प्यार भरी परिचय.”
90 से अधिक फिल्मों का शानदार करियर
कामिनी भारतीय सिनेमा की उन चुनिंदा अभिनेत्रियों में से थीं, जिन्होंने लगभग 90 से अधिक फिल्मों में यादगार भूमिकाएं निभाईं. उन्होंने अपना फिल्मी सफर 1946 की फिल्म ‘नीचा नगर’ से शुरू किया, एक ऐसी फिल्म जिसे कांस फिल्म फेस्टिवल में प्रतिष्ठित ‘पाल्मे डी’ओर’ से सम्मानित किया गया था.
इसके बाद वह शबनम, आरजू, नदिया के पार, बिराज बहू, जिद्दी, दो भाई, गोदान, आबरू, नमूना और बड़े सरकार जैसी कई मशहूर फिल्मों में दिखाई दीं. वहीं, हाल के वर्षों में भी, कामिनी कौशल सिनेमा में एक्टिव रहीं और ‘कबीर सिंह’ (2019) और ‘लाल सिंह चड्ढा’ (2022) जैसी फिल्मों में दिखाई दीं.
सिनेमा के साथ-साथ उन्होंने टीवी पर भी अपनी एक अलग पहचान बनाई. दूरदर्शन का उनका चर्चित शो ‘चांद सितारे’ आज भी दर्शकों को याद है.

