23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Kamini Kaushal Death: नहीं रहीं धर्मेंद्र की पहली को-स्टार कामिनी कौशल, 98 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा

Kamini Kaushal Death: भारतीय सिनेमा की दिग्गज अभिनेत्री और धर्मेंद्र की पहली को-स्टार कामिनी कौशल का 98 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है. वह लंबे समय से स्वास्थ्य से जुड़ी परेशानियों से जूझ रही थीं.

Kamini Kaushal Death: भारतीय सिनेमा की अनुभवी और सम्मानित अभिनेत्री कामिनी कौशल, जिन्हें देश की सबसे उम्रदराज जीवित अभिनेत्री माना जाता था, का 98 वर्ष की आयु में निधन हो गया है. रिपोर्ट्स के अनुसार, वह लंबे समय से उम्र से जुड़ी स्वास्थ्य परेशानियों का सामना कर रही थीं. परिवार के एक करीबी सूत्र ने उनके निधन की पुष्टि करते हुए कहा कि परिवार बेहद प्राइवेट है और इस समय गोपनीयता चाहता है. इस खबर के सामने आने के बाद सिनेमा जगत में शोक की लहर है.

धर्मेंद्र की पहली को-स्टार थीं कामिनी कौशल

कामिनी कौशल न सिर्फ सिनेमा की दिग्गज शख्सियत थीं, बल्कि बॉलीवुड के ‘ही-मैन’ कहे जाने वाले धर्मेंद्र की पहली को-स्टार भी थीं. दोनों ने 1964 की फिल्म ‘शहीद’ में साथ काम किया था, जिसे धर्मेंद्र अपने करियर के शुरुआती दौर का सबसे अहम मोड़ मानते हैं.

कुछ साल पहले, धर्मेंद्र ने सोशल मीडिया पर अपनी कामिनी कौशल के साथ पहली मुलाकात की एक पुरानी तस्वीर साझा की थी. इस फोटो के साथ उन्होंने लिखा था, “पहली फिल्म ‘शहीद’ की नायिका कामिनी कौशल के साथ पहली मुलाकात की पहली तस्वीर… दोनों के चेहरे पर प्यार… इक प्यार भरी परिचय.”

90 से अधिक फिल्मों का शानदार करियर

कामिनी भारतीय सिनेमा की उन चुनिंदा अभिनेत्रियों में से थीं, जिन्होंने लगभग 90 से अधिक फिल्मों में यादगार भूमिकाएं निभाईं. उन्होंने अपना फिल्मी सफर 1946 की फिल्म ‘नीचा नगर’ से शुरू किया, एक ऐसी फिल्म जिसे कांस फिल्म फेस्टिवल में प्रतिष्ठित ‘पाल्मे डी’ओर’ से सम्मानित किया गया था.

इसके बाद वह शबनम, आरजू, नदिया के पार, बिराज बहू, जिद्दी, दो भाई, गोदान, आबरू, नमूना और बड़े सरकार जैसी कई मशहूर फिल्मों में दिखाई दीं. वहीं, हाल के वर्षों में भी, कामिनी कौशल सिनेमा में एक्टिव रहीं और ‘कबीर सिंह’ (2019) और ‘लाल सिंह चड्ढा’ (2022) जैसी फिल्मों में दिखाई दीं.

सिनेमा के साथ-साथ उन्होंने टीवी पर भी अपनी एक अलग पहचान बनाई. दूरदर्शन का उनका चर्चित शो ‘चांद सितारे’ आज भी दर्शकों को याद है.

यह भी पढ़ें: Dharmendra Health: खराब तबीयत के बीच अस्पताल से डिस्चार्ज हुए धर्मेंद्र, डॉक्टर ने बताई घर लाने की असली वजह, बोले- सनी और बॉबी की मां चाहती थीं

Sheetal Choubey
Sheetal Choubey
मैं शीतल चौबे, प्रभात खबर डिजिटल की एंटरटेनमेंट कंटेंट राइटर. पिछले एक साल से ज्यादा समय से मैं यहां बॉक्स ऑफिस अपडेट्स, भोजपुरी-बॉलीवुड खबरें, टीवी सीरियल्स की हलचल और सोशल मीडिया ट्रेंड्स को कवर कर रही हूं. एंगेजिंग, फास्ट और रीडर-फ्रेंडली कंटेंट लिखना मेरी खासियत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel