23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Box Office Report: ‘सितारे जमीन पर’ बनी जून की ब्लॉकबस्टर, ‘मां’ और ‘कन्नप्पा’ की चमक फीकी पड़ी

Box Office Report: आमिर खान की 'सितारे जमीन पर' ने कमाई में मारी बाजी, जबकि काजोल की 'मां' और साउथ की 'कन्नप्पा' रह गईं पीछे. ऐसे में जानिए किसने कितना कमाया.

Box Office Report: जून 2025 का महीना बॉलीवुड और साउथ सिनेमा के लिए खास रहा, क्योंकि इस दौरान तीन बड़ी फिल्में सिनेमाघरों में टकराईं. पहली आमिर खान की इमोशनल स्पोर्ट्स ड्रामा ‘सितारे जमीन पर’, दूसरी काजोल की हॉरर फिल्म ‘मां’ और साउथ की स्टार-स्टडेड माइथोलॉजिकल एक्शन ड्रामा ‘कन्नप्पा’. हालांकि तीनों फिल्मों का प्रमोशन जबरदस्त रहा, लेकिन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन और दर्शकों की प्रतिक्रिया ने साफ कर दिया कि इस रेस में सबसे आगे कौन है.

‘सितारे जमीन पर’ की जबरदस्त पकड़

20 जून को रिलीज हुई आमिर खान और जेनेलिया डिसूजा स्टारर फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ ने दूसरे हफ्ते में भी बेहतरीन कमाई जारी रखी है. सोमवार को फिल्म ने 3.75 करोड़ और मंगलवार को 4.24 करोड़ कमाए. वहीं, 13वें दिन यानी बुधवार को फिल्म ने 2.75 करोड़ का कारोबार किया. इसके बाद इसका अब तक का कुल कलेक्शन 132.90 करोड़ तक पहुंच गया है.

हालांकि, रफ्तार थोड़ी धीमी जरूर हुई है, लेकिन यह फिल्म अब भी बाकी फिल्मों पर भारी है.

‘मां’ की रफ्तार हुई सुस्त

27 जून को रिलीज हुई काजोल की हॉरर फिल्म ‘मां’ की शुरुआत उत्साहजनक थी, लेकिन अब इसकी कमाई की रफ्तार कम होती दिख रही है. फिल्म ने सोमवार को 2.5 करोड़ और मंगलवार को 2.85 करोड़ कमाए. जबकि, छठे दिन यानी बुधवार को फिल्म का कलेक्शन 1.75 करोड़ हुआ. इसके बाद अब तक का कुल कलेक्शन 24.90 करोड़ तक गया है.

मिक्स रिव्यूज और कम ऑडियंस एंगेजमेंट के कारण फिल्म लंबी रेस में कमजोर पड़ रही है.

‘कन्नप्पा’ से उम्मीदें टूटीं

27 जून को रिलीज हुई साउथ की मेगा बजट फिल्म ‘कन्नप्पा’, जिसमें प्रभास, विष्णु मांचू, मोहन बाबू और अक्षय कुमार जैसे बड़े नाम थे, वह उम्मीदों पर खरी नहीं उतर पाई. फिल्म ने सोमवार को 2.3 करोड़ और मंगलवार को 1.75 करोड़ का कारोबार करने के बाद छठे दिन यानी बुधवार को सिर्फ 1.15 करोड़ कमाए हैं. फिल्म का अब तक का कुल कलेक्शन 28.65 करोड़ हो गया है.

भारी स्टारकास्ट और बज के बावजूद फिल्म थियेटर तक दर्शकों को लाने में असफल रही.

कौन चला, कौन फिसला?

‘सितारे जमीन पर’ बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा कामयाब रही है. वहीं, ‘मां’ और ‘कन्नप्पा’ संघर्ष कर रही हैं और उनका भविष्य इस हफ्ते के अंत तक तय होगा.

यह भी पढ़े: Shefali Jariwala को मृत घोषित करते ही सन्न रह गए थे पति पराग त्यागी, करीबी दोस्त ने कहा- उसे मातम…

Sheetal Choubey
Sheetal Choubey
मैं शीतल चौबे, प्रभात खबर डिजिटल की एंटरटेनमेंट कंटेंट राइटर. पिछले एक साल से ज्यादा समय से मैं यहां बॉक्स ऑफिस अपडेट्स, भोजपुरी-बॉलीवुड खबरें, टीवी सीरियल्स की हलचल और सोशल मीडिया ट्रेंड्स को कवर कर रही हूं. एंगेजिंग, फास्ट और रीडर-फ्रेंडली कंटेंट लिखना मेरी खासियत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel