9.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jolly LLB 3 Controversy: बॉम्बे के बाद दिल्ली के वकील भी विरोध में, एडवोकेट ए.पी. सिंह बोले- हम वकील हैं, कॉमेडियन नहीं

Jolly LLB 3 Controversy: अक्षय कुमार-अरशद वारसी स्टारर फिल्म पर वकीलों का विरोध बढ़ गया है. वकील ए.पी. सिंह का कहना है कि “हम वकील हैं, कॉमेडियन नहीं”. इसके साथ ही उन्होंने सेंसर बोर्ड से फिल्म पर रोक लगाने की मांग भी की.

Jolly LLB 3 Controversy: अक्षय कुमार और अरशद वारसी स्टारर आगामी फिल्म ‘जॉली एलएलबी 3’ रिलीज से पहले ही विवादों में घिर गई है. बॉम्बे बार एसोसिएशन द्वारा सेंसर बोर्ड को पत्र लिखकर फिल्म की रिलीज रोकने की मांग के बाद अब दिल्ली के वकील भी विरोध में उतर आए हैं. आइए बताते पूरा मामला.

वकील ए.पी. सिंह का बयान

चर्चित वकील ए.पी. सिंह ने मंगलवार को बयान देते हुए फिल्म को वकीलों और न्यायपालिका का अपमान बताया. उन्होंने कहा, “हम वकील हैं, कॉमेडियन नहीं. वकालत दुनिया का सबसे पवित्र पेशा है और यह फिल्म हमारे काम को हास्यास्पद बना रही है. अगर जनता वकीलों को जोकर की तरह देखने लगेगी, तो न्याय प्रणाली का सम्मान कौन करेगा?”

पुणे से शुरू हुआ विवाद

इस बवाल की शुरुआत पुणे से हुई थी, जब एक स्थानीय वकील ने फिल्म के ट्रेलर को आधार बनाकर जनहित याचिका (PIL) दायर की. याचिका में आरोप लगाया गया कि ट्रेलर वकीलों और जजों की छवि खराब करता है. इसी मामले पर सुनवाई करते हुए पुणे की अदालत ने अक्षय कुमार, अरशद वारसी और निर्देशक सुभाष कपूर को समन भेजा.

आलोचक वर्सेज वकील

जहां बार एसोसिएशन्स सेंसर बोर्ड से फिल्म पर कार्रवाई की मांग कर रही हैं, वहीं आलोचक इन याचिकाओं को “फ्रिवलस लिटिगेशन” मानते हैं. उनका तर्क है कि देश की अदालतों में पहले से ही 4 करोड़ से अधिक केस लंबित हैं और ऐसे में किसी फिल्म के ट्रेलर पर मुकदमा अदालत के समय की बर्बादी है.

फिलहाल मामला अक्टूबर में फिर से अदालत में उठेगा. लेकिन इतना तय है कि ‘जॉली एलएलबी 3’ रिलीज से पहले ही अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता और न्यायपालिका की गरिमा के बीच बड़ा विवाद बन चुकी है.

यह भी पढ़े: Param Sundari को ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ से कम्पेयर करने पर जाह्नवी-सिद्धार्थ ने तोड़ी चुप्पी, कहा- एक तारीफ की तरह है

Sheetal Choubey
Sheetal Choubey
मैं शीतल चौबे, प्रभात खबर डिजिटल की एंटरटेनमेंट कंटेंट राइटर. पिछले एक साल से ज्यादा समय से मैं यहां बॉक्स ऑफिस अपडेट्स, भोजपुरी-बॉलीवुड खबरें, टीवी सीरियल्स की हलचल और सोशल मीडिया ट्रेंड्स को कवर कर रही हूं. एंगेजिंग, फास्ट और रीडर-फ्रेंडली कंटेंट लिखना मेरी खासियत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel