Jolly LLB 3 Box Office Records: अक्षय कुमार और अरशद वारसी की जॉली एलएलबी 3 तेजी से बॉक्स ऑफिस पर कमाई कर रही है. फिल्म की कहानी दर्शकों को भा रही है. फिल्म में दो-दो जॉली है, जिसने मूवी को और ज्यादा मजेदार बना दिया है. वीकडेज में बॉक्स ऑफिस पर मूवी ने अपनी रफ्तार बना कर रखी है. 6 दिन में मूवी ने 69 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. इस बीच खिलाड़ी कुमार की फिल्म ‘सिंग इज किंग’ को जॉली एलएलबी 3 ने पीछे छोड़ दिया है. ये मूवी साल 2008 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी.
जॉली एलएलबी 3 का कलेक्शन
सैकनिल्क की एक रिपोर्ट के अनुसार, जॉली एलएलबी 3 ने भारत में छठे दिन4.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. जिसके बाद इसकी टोटल कमाई 69.75 करोड़ हो गया है. फिल्म में हुमा कुरैशी, अमृता राव, सौरभ शुक्ला और गजराज राव भी मुख्य किरदार निभा रहे हैं और इसका निर्देशन सुभाष कपूर ने किया है. फिल्म ने ‘सिंग इज किंग’ को पीछे छोड़ दिया है. ‘सिंग इज किंग’का कलेक्शन 67.92 करोड़ रुपए था. इसके अलावा मूवी ने ‘स्पेशल 26’ (66.86 करोड़) का लाइफटाइम कलेक्शन का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया. दोनों मूवीज ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया था.
जॉली एलएलबी 3 का डे वाइज कलेक्शन
- Jolly LLB 3 Box Office Collection Day 1- 12.5 करोड़ रुपये
- Jolly LLB 3 Box Office Collection Day 2- 20 करोड़ रुपये
- Jolly LLB 3 Box Office Collection Day 3- 21 करोड़ रुपये
- Jolly LLB 3 Box Office Collection Day 4- 5.5 करोड़ रुपये
- Jolly LLB 3 Box Office Collection Day 5- 6.5 करोड़ रुपये
- Jolly LLB 3 Box Office Collection Day 6- 4.25 करोड़ रुपये
नेट कलेक्शन- 69.75 करोड़ रुपये

