Jolly LLB 3 Box Office Records: अक्षय कुमार और अरशद वारसी की कोर्टरूम ड्रामा फिल्म ‘जॉली एलएलबी 3’ का बॉक्स ऑफिस सफर अब 24 दिन बाद भी जारी है. 19 सितंबर को रिलीज हुई इस फिल्म ने ठीक-ठाक ओपनिंग के बावजूद तीन हफ्तों में 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया. इसके साथ ही यह अब सलमान खान की ‘सिकंदर’ के भारतीय लाइफटाइम कलेक्शन को भी पीछे छोड़ चुकी है और साल 2025 की 9वीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्म बन गई है. आइए बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट और रिकार्ड्स पर एक नजर डालते हैं.
‘जॉली एलएलबी 3’ बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट कार्ड
Sacnilk की शुरूआती रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने पहले हफ्ते दमदार शुरुआत की और दूसरे हफ्ते भी अच्छी पकड़ बनाए रखी. हालांकि तीसरे हफ्ते कलेक्शन में गिरावट आई, फिर भी फिल्म ने कमाई के मामले में बड़ा मुकाम हासिल किया है.
- पहला हफ्ता: ₹74 करोड़
- दूसरा हफ्ता: ₹29 करोड़
- तीसरा हफ्ता (Day 15–24): ₹8.81 करोड़ (Early Reports)
कुल नेट कलेक्शन: ₹111.81 करोड़ (24वें दिन तक)
‘सिकंदर’ को पछाड़ बनी 9वीं सबसे कमाऊ फिल्म
सलमान खान की 2025 की एक्शन फिल्म ‘सिकंदर’ ने भारत में ₹110.36 करोड़ कमाए थे. अब ‘जॉली एलएलबी 3’ ने ₹111.81 करोड़ के साथ इस रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. इस उपलब्धि के साथ अक्षय कुमार और अरशद वारसी की यह फिल्म 2025 की टॉप 10 सबसे कमाऊ फिल्मों में शुमार हो गई है.
हालांकि, अब इसका ज्यादा दिन तक बॉक्स ऑफिस पर टिकना मुश्किल है, क्योंकि फिल्म को 2 अक्टूबर को रिलीज हुई ‘कांतारा: चैप्टर 1’ और ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ से कड़ी टक्कर मिल रही है. लेकिन अगर वर्ड ऑफ माउथ ठीक रहा तो यह आगे कमाई जारी रख सकती है.
जॉली एलएलबी 3 ने वर्ल्डवाइड कितना कमाया?
जॉली एलएलबी 3 ने दुनियाभर में 161.75 करोड़ की कमाई की है.
जॉली एलएलबी 3 की लीड एक्ट्रेस कौन है?
जॉली एलएलबी 3 में अक्षय कुमार के साथ हुमा कुरैशी और अरशद वारसी के साथ अमृता राव नजर आई हैं.
सलमान खान की सिकंदर हिट या फ्लॉप हुई?
सलमान खान की सिकंदर भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 110.36 और वर्ल्डवाइड 184.89 करोड़ कमाकर फ्लॉप हो गई.
सिकंदर कब रिलीज हुई थी?
सिकंदर की रिलीज डेट 30 मार्च, 2025 है.

