Jolly LLB 3 Box Office Collection Day 5: सुभाष कपूर की कोर्टरूम कॉमेडी फिल्म जॉली एलएलबी 3, 19 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई. फिल्म को दर्शकों से जबरदस्त रिस्पांस मिला. यही वजह है कि इसने फर्स्ट वीकेंड में ही भारत में 50 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया. कोर्टरूम ड्रामा में अक्षय कुमार, अरशद वारसी और सौरभ शुक्ला मुख्य भूमिकाओं में हैं. आइये जानते हैं 5 दिनों में इसने भारत में कितने करोड़ की कमाई की.
5वें दिन जॉली एलएलबी 3 ने कमाए इतने करोड़
sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक जॉली एलएलबी 3 ने भारत में पांचवें दिन 12 बजे तक 0.29 करोड़ की कमाई की. जिसके बाद इसका टोटल कलेक्शन 59.29 करोड़ हो गया. हालांकि ये शुरुआती आंकड़ा है. अभी इसमें बदलाव होंगे. ओपनिंग डे पर फिल्म ने 12.5 करोड़ कमाए. दूसरे दिन इसने 20 करोड़, तीसरे दिन 21 करोड़ और चौथे दिन 5.5 करोड़ की कमाई की.
जॉली एलएलबी 3 के बारे में
जॉली एलएलबी 3, जॉली एलएलबी सीरीज की तीसरी फिल्म है. पहली मूवी साल 2013 में रिलीज हुई थी. इसमें अरशद वारसी ने मुख्य वकील की भूमिका निभाई थी. सीरीज की दूसरी फिल्म साल 2017 में आई, जिसमें अक्षय मुख्य वकील की भूमिका में थे. तीसरे भाग में दोनों जॉली एक मुकदमे पर बहस करते हुए दिखाई दे रहे हैं. वहीं सौरभ ने जस्टिस त्रिपाठी की अपनी भूमिका दोहराई है. अमृता राव और हुमा कुरैशी भी फिल्म का हिस्सा हैं.

