23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jolly LLB 3 Box Office: ‘जॉली एलएलबी 3’ बनी अक्षय कुमार की 2025 की दूसरी सबसे बड़ी फिल्म

Jolly LLB 3 Box Office: अक्षय कुमार की फिल्म ‘जॉली एलएलबी 3’ ने 25 दिनों में बॉक्स ऑफिस पर धमाका किया. बजट का 136% कमाई कर, यह 2025 की उनकी दूसरी सबसे बड़ी फिल्म बन गई. अरशद वारसी और सौरभ शुक्ला की एक्टिंग ने फिल्म को और मज़बूत बनाया.

Jolly LLB 3 Box Office: दशहरे के मौके पर 2 अक्टूबर को रिलीज हुई अक्षय कुमार और अरशद वारसी की फिल्म ‘जॉली एलएलबी 3’ ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया. एक महीने के समय में ही फिल्म ने दर्शकों का दिल जीत लिया है. इस समय फिल्म ‘कांतारा चैप्टर 1’ और ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ के बीच मजबूत स्थिति में बनी हुई है.

25 दिन में फिल्म की कमाई

फिल्म को रिलीज हुए आज 25 दिन हो गए हैं. चौथे वीकेंड में फिल्म की कमाई में 100 प्रतिशत से ज्यादा उछाल देखने को मिला. पहले हफ्ते में फिल्म ने 74 करोड़, दूसरे हफ्ते में 29 करोड़ और तीसरे हफ्ते में 7.3 करोड़ रुपये कमाए. 22वें दिन सिर्फ 50 लाख, 23वें दिन 1 करोड़ और 24वें दिन 1.13 करोड़ रुपये की कमाई के बाद 25वें दिन यानी आज 3:25 बजे तक 6 लाख रुपये की कमाई हुई. इस तरह फिल्म का टोटल कलेक्शन 112.99 करोड़ रुपये के करीब पहुँच गया है.

अक्षय की दूसरी सबसे बड़ी फिल्म बनी

इस वर्ष अक्षय कुमार की रिलीज हुई फिल्मों में ‘जॉली एलएलबी 3’ ने ‘स्काई फोर्स’ (112.75 करोड़) को पीछे छोड़ते हुए साल की दूसरी सबसे बड़ी फिल्म बन गई है. केवल ‘हाउसफुल 5’ (183.3 करोड़) ही इससे आगे है.

बजट और प्रॉफिट का आंकड़ा

डायरेक्टर सुभाष कपूर द्वारा 120 करोड़ रुपये के बजट में तैयार की गई फिल्म ने दर्शकों को हंसी और रोमांच से भरपूर मनोरंजन दिया. सैक्निल्क के अनुसार, फिल्म ने 23 दिन में 163.05 करोड़ रुपये की वर्ल्डवाइड कमाई की और बजट का 136 प्रतिशत निकाल लिया. इस हिसाब से ‘जॉली एलएलबी 3’ इस साल की अक्षय कुमार की सबसे ज्यादा प्रॉफिट वाली फिल्म बन गई है.

एक्टिंग और कॉमिक टाइमिंग की तारीफ

अरशद वारसी और सौरभ शुक्ला की शानदार एक्टिंग, अक्षय कुमार की कॉमिक टाइमिंग और कहानी के मजबूत तत्वों ने इस फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स दोनों का पसंदीदा बना दिया है. बॉक्स ऑफिस पर इसका प्रदर्शन यह साबित करता है कि ‘जॉली एलएलबी 3’ इस साल की ब्लॉकबस्टर फिल्मों में शामिल है.

Pushpanjali
Pushpanjali
मेरा नाम पुष्पांजलि है और मैं पिछले दो साल से प्रभात खबर डिजिटल के साथ जुड़ी हूं. इस दौरान मैं फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी खबरों और ट्रेंड्स को कवर कर रही हूं. मेरा मुख्य फोकस ट्रेंडिंग अपडेट्स, फिल्म रिव्यू, और बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट्स पर रहता है. मैं हमेशा कोशिश करती हूं कि जटिल और तकनीकी खबरों को भी पाठकों के लिए सरल, रोचक और पठनीय अंदाज में प्रस्तुत किया जाए, ताकि वे न सिर्फ खबर को समझ सकें बल्कि उससे जुड़े भी महसूस करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel