Dharmendra: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र इन दिनों अपनी तबीयत को लेकर चर्चा में हैं. उम्र के इस पड़ाव में उनकी सेहत बिगड़ने की खबरें सामने आने के बाद फैंस, परिवार और इंडस्ट्री के दोस्त लगातार उनके लिए दुआ कर रहे हैं. इसी बीच एक्ट्रेस और धर्मेंद्र की खास दोस्त जया प्रदा ने सोशल मीडिया पर उनके लिए एक इमोशनल पोस्ट किया, जिसने हर किसी का ध्यान खींच लिया.
जया प्रदा ने जताई चिंता
जया प्रदा ने धर्मेंद्र की एक पुरानी तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि वह उनकी सेहत को लेकर बहुत परेशान हैं. उन्होंने कहा, “रिस्पेक्टेड धर्म जी, मैं आपकी हेल्थ को लेकर काफी चिंतित हूं. आप फिल्म इंडस्ट्री में हम सभी के लिए प्रेरणा, शक्ति और ग्रेस का सोर्स रहे हैं. आपका चार्म और जोश हमेशा लाखों दिलों को छूता रहेगा. मैं भगवान से दुआ करती हूं कि आप जल्द ठीक हो जाएं और एक बार फिर उसी वाइब्रेंट, पॉजिटिव और प्यारे रूप में हमारे सामने आएं.” जया के इस पोस्ट को पढ़कर फैंस भी इमोशनल हो गए और लोगों ने कमेंट किया कि वे भी धर्मेंद्र की जल्द ठीक होने के लिए प्रार्थना कर रहे हैं.
फैंस भी कर रहे दुआ
जया प्रदा का यह पोस्ट अब वायरल हो चुका है और फैंस भी कमेंट सेक्शन में ढेर सारा प्यार भेज रहे है. किसी ने लिखा, “भगवान जल्द धर्म जी को ठीक करेंगे.” तो किसी फैन ने लिखा– “माता रानी मेरी उम्र भी इन्हें दे दें.” एक अन्य यूजर ने कमेंट किया, “मैं बाबा केदार से प्रार्थना करता हूं कि धर्मेंद्र जी स्वस्थ होकर जल्द वापस आएं.” सोशल मीडिया पर लगातार लोग उनकी हेल्थ अपडेट का इंतजार कर रहे हैं. बता दें, धर्मेंद्र को हाल ही में अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है और अब उनका इलाज घर पर ही चल रहा है.
ये भी पढ़ें: Bigg Boss 19: मिड-वीक में मृदुल तिवारी के एविक्शन से फैंस में मचा बवाल, कहा- ‘ये सब मेरे खिलाफ खेला गया’

